देव नारायण यादव महाविद्यालय कॉलेज में शेरे बिहार राम लखन बाबू की जयंती मनाई
महासभा के द्वारा होली मिलन का भी आयोजन किया गया
देव नारायण यादव महाविद्यालय कॉलेज में शेरे बिहार राम लखन बाबू की जयंती मनाई / महासभा के द्वारा होली मिलन का भी आयोजन किया गया
जे टी न्यूज, मधुबनी(विष्णु देव सिंह यादव): –
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस एवं शेरे बिहार राम लखन सिंह यादव जयंती समारोह सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, सम्मान समारोह के बाद
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद एवं पूर्व आईएस डॉ गोरेलाल यादव, अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने संयुक्त रूप से किया ।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि पिछड़े एवं दलितों के हक हकूक की लड़ाई लड़ने का पौराणिक इतिहास यादव समाज का रहा है ।उन्होंने शेरे बिहार राम लखन बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बहुजनों के असली हितैषी के अलावे बिहार में दर्जनों स्कूल कॉलेज स्थापित कर शिक्षा का अलख जगाने वाले समाज के इकलौता नेता थे ।पूर्व आईएस डॉ गोरे लाल यादव ने शेरे बिहार राम लखन बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पिछले डेढ़ दशक तक हिंदुस्तान की रणनीति के क्षितिज पर लालू,मुलायम एवं शरद जी का जलवा रहा लेकिन मनुवादी सोच के लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर में यादव समाज के इन तीनों चकता हुआ सितारा की छवि धूमिल करने का प्रयास किया ।उन्होंने केंद्र सरकार से अन्य रेजीमेंटों की तरह अहीर रेजिमेंट बनानेकी भी मांग किया।कार्यक्रम को बिहार प्रदेश, विद्वान सरकारी अधिवक्ता केपी यादव पटना हाइ कोर्ट , अरविंद अमर, कोषाध्य सुरेश कुमार, संगठन सचिव जवाहर यादव निराला,प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार यादव,बिहार प्रदेश युवा राजद महासचिव आसिफ अहमद ,प्रदेश महा सचिव राम बहादुर यादव ,बीर बहादुर राय ,प्रोफेसर रूबी यादव महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष,बिहार, ईo शिवेश्वर यादव ,सुनील कुमार यादव ,बिस्फीराजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अरुण कुमार यादवा एवं चैतन्य स्वामी, सहरसा जिला अध्यक्ष ने संबोधित किया ।

