पतौना थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्योहार मनाया गया
होली पर्व के दौरान पतौना पुलिस ने 40 बोतल विदेशी शराब किया बरामद
जे टी न्यूज़ बिस्फी ( रंधीर यादव ) पतौना थाना क्षेत्र में होली एवं जुमे की नमाज पूर्ण शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।दोनों समुदायों के लोगों आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ होली एवं जुमे की नमाज में शामिल हुए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष पतौना राजकिशोर पंडित, एसआई,अर्पण कुमार, एसआई उदय कुमार दिन भर सक्रिय रहे।
उधर पुलिस ने सोहास गांव में छापेमारी के दौरान दो बालकों से 40 बोतल विदेशी शराब जब्त किया। पुलिस को देख बाइक सवार बाइक छोड़ कर भाग गये। क्षेत्र के मुस्लिम बहुल परसौनी, दमला, गढ़िया, नरसाम, उसराही आदि गांवों तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया था l