समस्तीपुर पुलिस लाइन में हवलदार की हृदयविदारक विदाई पुलिस परिवार शोक में डूबा

समस्तीपुर पुलिस लाइन में हवलदार की हृदयविदारक विदाई पुलिस परिवार शोक में डूबाजे टी न्यूज़, समस्तीपुर : पुलिस लाइन के समर्पित हवलदार सैयद शमीम अहमद की अचानक मृत्यु से पूरा पुलिस परिवार गहरे शोक में डूब गया। नहाने के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे मौके पर ही उनकी सांसें थम गईं। इस दुखद घटना के बाद पुलिस लाइन में शोक की लहर दौड़ गई। जैसे ही यह खबर फैली, समस्तीपुर सदर अस्पताल में वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंचे और उनकी मृत्यु की पुष्टि होते ही पुलिस लाइन में मातम पसर गया। साथी पुलिसकर्मियों की आंखों में आंसू थे, कोई विश्वास नहीं कर पा रहा था कि जो साथी अभी कुछ देर पहले तक कर्तव्यनिष्ठ था, वह अब हमारे बीच नहीं रहा। पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि शमीम अहमद को पुलिस लाइन में उनके साथियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। पुलिस के जवानों ने उन्हें सलामी देकर विदाई दी। माहौल बेहद भावुक था, हर कोई उनकी यादों में डूबा था। उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। साथी पुलिसकर्मी उन्हें दिलासा देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस क्षति की भरपाई असंभव थी। आखिरी विदाई
श्रद्धांजलि देने के बाद पुलिस लाइन से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जहां साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। समस्तीपुर की धरती ने एक कर्तव्यनिष्ठ सिपाही को खो दिया, लेकिन उनकी यादें हमेशा जीवित रहेंगी। उनकी आत्मा की शांति के लिए समस्तीपुर पुलिस लाइन और उनके चाहने वाले प्रार्थना कर रहे हैं। भगवान उनके परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें।

Related Articles

Back to top button