जंगली सुअर के हमले से महिला घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

जेटी न्यूज संवाददाता अनुमंडल प्रभारी जफीरुल हक
बेतिया:- जंगली सुअर के हमले से एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई जिनका इलाज बेतिया सदर अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जिला के बथवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टेसरहिया गांव निवासी जितेंद्र राम की 40 वर्षीय पत्नी शांति देवी अपने लड़की के साथ खेत गेहूं काट रही थी। तभी पीछे से जंगली सूअर शांति देवी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला देख उसकी बेटी चीखने चिल्लाने लगी। चिल्लाने का आवाज सुनकर बगल के खेतों में काम कर रहे लोग लाठी-डंडे लेकर शोर मचाते हुए खेत के तरफ आये तो हल्ला सुन, सुअर तेज गति से भाग निकला।

तब तक शांति देवी बुरी तरह से घायल हो चुकी थी। जिन्हें स्थानीय लोगों ने घायल महिला को गांव के ही एक निजी डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गया।किन्तु स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने बेतिया सदर अस्पताल भेज दिया। जहा शांति देवी का इलाज चिकिस्ताको द्वारा की जा रही है। गौरतलब हो इस इलाके में जंगली सुअर द्वारा दो माह के भीतर यह तीसरी घटना है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।






