सीपीआईएम के 24वें राष्ट्रीय कांग्रेस में सर्वसम्मत से एम ए बेबी महासचिव चुने गए

सीपीआईएम के 24वें राष्ट्रीय कांग्रेस में सर्वसम्मत से एम ए बेबी महासचिव चुने गए

जे टी न्यूज, पटना: बिहार से ललन चौधरी, अवधेश कुमार केंद्रीय कमिटी में पुनः चुने गए !
सीपीआईएम के 24 वें राष्ट्रीय कांग्रेस 2-6 अप्रैल को मदुरै, तमिलनाडु में सम्पन्न हो गया ! सर्वसम्मत से कॉमरेड एम ए बेबी को राष्ट्रीय महासचिव चुना गया ! कॉमरेड बेबी केरल से राज्यसभा सदस्य तथा केरल सरकार में मंत्री रह चुके है !
18 सदस्यीय पोलित व्यूरो तथा 85 सदस्यीय केंद्रीय कमिटी बनायी गयी ! बिहार से ललन चौधरी और अवधेश कुमार को केंद्रीय कमिटी में रखा गया ! कॉमरेड प्रकाश करात, पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार, वृंदा करात, सुभाषिनी अली को 75 वर्ष उम्र को लागू करते हुए उन्हें कमिटी से मुक्त किया गया !
नए महासचिव सहित सभी नव निर्वाचित कमिटी सदस्यों को बधाई!

Related Articles

Back to top button