महिला महाविद्यालय समस्तीपुर में दीक्षारंभ- सह- छात्र प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन

महिला महाविद्यालय समस्तीपुर में दीक्षारंभ- सह- छात्र प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर: महिला महाविद्यालय समस्तीपुर आज दिनांक 20.09.2022 को नए नामांकित स्नातक छात्राओं सत्र 2022 – 25 के लिए दीक्षारंभ- सह- छात्र प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या प्रोफ़ेसर सुनीता सिन्हा ने कहा कि नियमित वर्ग में उपास्थित रहें, इससे सर्वांगीण विकास होता है। शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस करें। छात्राओं की 75% उपस्थिति अनिवार्य है। इससे कम की उपस्थिति में अन्य सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा । कार्यक्रम के संयोजक और आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डा विजय कुमार गुप्ता ने सभी छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी दी और कहा कि यदि आप लक्ष्य बनाकर मेहनत करेंगे तो सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होगी । प्रो पुनीता सिन्हा ने कहा कि अपने अंदर की शक्ति को पहचान करें । महाविद्यालय के डा सोनी सलोनी, डा रीता चौहान, डा आकांक्षा

 उपाध्याय, डा नितिका सिंह, डा मधुलिका मिश्रा, डॉ फरहत जबीन, डा रिंकी कुमारी, डा रेखा कुमारी, डा स्वीटी दर्शन, डा कविता वर्मा, डा सुप्रिया कुमारी, डा सोनी कुमारी, डा खुशबू सिंह, डा कुमारी माधवी, डा स्मिता कुमारी, डा पुष्कर कुमार झा, डा अरुण कुमार, डॉ राजेश कुमार पाण्डे, डा नवेश कुमार, डा कुमारी शबनम, डा ज्ञानवटी झा, डा अनुराधा, डा संगीता, डा श्री विद्या, डा आभा, डा सरस्वती कुमारी, डा ममता कुमारी, डा बबली कुमारी, डा लालीमा सिंहा, डा शगुफ्ता यास्मिन, डा ज्ञानवटी झा, डा मीना कुमारी ब्रह्माणी, डा संगीता, डा चंचल कुमारी, डा नीरज प्रसाद, डा सालेहिन अहमद, राधा कुमारी सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने अपना परिचय देते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया । पार्ट 2 पार्ट 3 की छात्राओं ने गाना गाकर ने नव नामांकित छात्राओं का स्वागत किया ।

Related Articles

Back to top button