राजपरिवार के योगदान के बिना मिथिलांचल की चर्चा अधूरी. -भूपेंद्र यादव
राजपरिवार के योगदान के बिना मिथिलांचल की चर्चा अधूरी. -भूपेंद्र यादव 
जे टी न्यूज, मधुबनी। वन्य पर्यावरण एवं जलवायु केंद्रीय मंत्री माननीय भूपेंद्र यादव आज एक दिवसीय दौरे पर कई मंत्रियों के साथ दरभंगा राजपरिवार के युवा सदस्य कुमार कपिलेश्वर सिंह के साथ राजनगर पर्यटक स्थल पहुंचे। उन्होंने राजनगर स्थित राज के कामख्या मंदिर के साथ काली मंदिर एवं दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना, आरती की। श्री यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मिथिलांचल में मंदिरों और शैक्षणिक कार्यों को आगे बढ़ाने में राज परिवार का बहुत ही अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि यहां के विद्वानों और मनीषों के विषय में ताम्र और कई अभिलेखों में व्याप्त है और किसी भी महत्वपूर्ण चीजों का संरक्षण उनके पौराणिक इतिहास को ध्यान में रखकर किया जाता है। उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर अपने आपको बहुत ही सौभाग्यशाली मानता हु कि ऐसे इतिहास को मुझे देखने का मौका मिला। मैं आशा करता हूं कि आनेवाले भविष्य में इस स्थल का स्वरूप बदलेगा। राजपरिवार के कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि हम सभी के लिए यह गौरव की बात है कि इस स्थल पर भूपेंद्र जी का आगमन हुआ है जो यहां के अतीत को फिर से गौरवपूर्ण और सवारने की आश जगी है। कुमार ने कहा कि केंद्रीय और राज मंत्रियों को राज परिसर ने आने से स्थल की विशेषता बढ़ी है आगे भी मेरा इस ओर प्रयास जारी रहेगा। इस अवसर पर कुमार ने माननीय भूपेंद्र यादव जी को बुके और राजपरिवार के प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। राजनगर परिसर भ्रमण के दौरान अशोक यादव, सांसद, मधुबनी, संजय सरावगी, भू संपदा मंत्री, बिहार सरकार, मुरारी मोहन झा, केवटी विधायक, देवेश कुमार, मिजोरम प्रभारी आदि भी पूरे परिसर का भ्रमण किया ।
परिसर के सौ वर्ष गौरवशाली मंदिरों इतिहास के विषय में राजपरिवार के जानकार डॉ. संतोष कुमार एवं विशेश्वर सिंह महाविद्यालय के अवकाशप्रात डॉ. हीरानंद आचार्य ने महत्पूर्ण जानकारी दी। भ्रमण के उपरांत राजनगर स्थित एसएसबी के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर राजपरिवार के मैनेजर आशुतोष दत्त, राजनगर रिलीजियस ट्रस्ट के प्रबंधक अमरकांत झा, सुमन कुमार झा, भाजपा मंडल अध्यक्ष, सुजीत कुमार पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा, राजनगर, आदि सहित कई ज्ञानमान्य उपस्थित थे।


