जदयू मनायेगी बाबा साहब डॉ आंबेडकर की 134 वीं जयंती समारोह- शास्त्री

कर्पूरी रथयात्रा 13 अप्रैल को खगड़िया में

जदयू मनायेगी बाबा साहब डॉ आंबेडकर की 134 वीं जयंती समारोह- शास्त्री

कर्पूरी रथयात्रा 13 अप्रैल को खगड़िया मे

जे टी न्यूज, खगड़िया:
शहर के अंबेडकर पथ सह कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल जी के नेतृत्व में जिस तरीके से विभिन्न पार्टी कार्यक्रमों को सफलीभूत अंजाम दिया गया है। ठीक उसी प्रकार से आगामी 13 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में व जदयू प्रदेश नेतृत्व के आयोजकत्त्व में आयोजित होंने वाले भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती समारोह में खगड़िया जिला से सैकड़ों जदयू के साथी भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में भी हर्षोल्लास पूर्वक बाबा साहब की जयंती समारोह मनायी जाएगी।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि 13 अप्रैल को पटना से कर्पूरी रथ के साथ जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षऔर होगा उनके टीम के खगड़िया आगमन पर स्वागत एवं कर्पूरी जन संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर 11 अप्रैल को जदयू कार्यालय में बैठक आहूत की गई है।

वहीं जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि 13 अप्रैल को पटना में आयोजित होंने वाले बाबा साहब की जयंती समारोह में जिले के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों कार्यकर्त्ता भाग लेंगे, जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है।

मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष लोहा सिंह मुखिया, जिला महासचिव राजीव रंजन, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चन्द्र जोशी, महंत पुलकित गोस्वामी, राजीव कुमार ठाकुर, नरेश कुमार, रंजन कुमार,मनोहर कुमार एवं मन्टून मिश्रा आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button