वफ्फ संसोधन रद्दीकरण करने को लेकर 20 अप्रैल को महागठबंधन दलों का संयुक्त बैठक होगी

वफ्फ संसोधन रद्दीकरण करने को लेकर 20 अप्रैल को महागठबंधन दलों का संयुक्त बैठक होगी जे टी न्युज, सहरसा :
वफ्फ संसोधन रद्दीकरण हेतु महागठबंधन दलों का संयुक्त बैठक शहीद जयप्रकाश भवन सीपीआई कार्यालय गांधी पथ में किया गया। बैठक राजद जिलाध्यक्ष मो. ताहिर की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित राजद सीपीएम सीपीआई कांग्रेस माले वीआईपी पार्टी के नेताओं ने एक स्वर में भारत सरकार द्वारा वक्फ विक संशोधन विल का विरोध करते इस विल को धार्मिक आजादी पर हमला बताया इसके खिलाफ संघर्ष की योजना बनाई गई। इसी माह के अन्दर एक विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया प्रदर्शन की तिथि निर्धारित के लिए पुनः एक विस्तारित बैठक 20 अप्रैल को करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सीपीएम जिला मंत्री कामरेड रणधीर यादव कुलानन्द कुमार रमेश यादव नसीम उद्दीन धीरेन्द्र यादव सीपीआई के जिला मंत्री कामरेड प्रेमानंद ठाकुर प्रभुलाल दास भवेश यादव दीपनारायण यादव प्रभात रंजन राजद के अजय कुमार निषाद कांग्रेस के हिरा प्रभाकर माले के सागर आदि मौजूद थें।

Related Articles

Back to top button