बिस्फी विधानसभा से हजारों युवा गरीब किसान कार्यकर्ता प्रधामनंत्री मोदी के कार्यक्रम में होंगे शामिल – राजेश रंजन
बिस्फी विधानसभा से हजारों युवा गरीब किसान कार्यकर्ता प्रधामनंत्री मोदी के कार्यक्रम में होंगे शामिल – राजेश रंजन
बिस्फी विधानसभा से हजारों युवा गरीब किसान कार्यकर्ता प्रधामनंत्री मोदी के कार्यक्रम में होंगे शामिल – राजेश रंजन
गांव टोलो में पहुंचकर आमजनों को आमंत्रित कर रहें रही हैं बिस्फी भाजपा की टीम

जेटी न्यूज। मधुबनी
बिस्फी भाजपा के नेताओं ने प्रवक्ता सह भाजपा नेता राजेश रंजन की अध्यक्षता में विद्यापति जन्मस्थली प्रांगण स्थित विशाल बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा को सफल बनाने का संकल्प लिया। भाजपा प्रवक्ता राजेश रंजन ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा हैं कि मिथिला के लिए आगामी 24 अप्रैल का दिन गौरव का दिन होगा। इस दिन विकास की गाथा लेकर दो महान विभूति मिथिला की धरती झंझारपुर की धरती पर मिथिलावासियों को सुशोभित करेंगे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले आगमन को सफल बनाने को लेकर बिस्फी विधानसभा के सभी गांव टोलो में जनसंपर्क अभियान चलाकर आम गरीब गुरबों को अनुरोध किया गया हैं।

आर एस एस प्रचारक सह समाजसेवी राधेश्याम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम पंचायती राज दिवस पर देश में कहीं भी हो सकता था, मगर यह मिथिलावासियों का सौभाग्य है, कि यह कार्यक्रम मिथिला में हो रहा है। उन्होंने कहा कि मछली पान मखान के लिए चर्चित हमारा मिथिला अतिथि को देवतुल्य मानता है। भाजपा के युवा नेता चंदन कुशवाहा ने कहा कि मिथिला सहित पूरे बिहार को सौगात की बौछार कराने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। यह बड़े खुशी की बात है कि पीएम सरकारी कार्यक्रम के सिलसिले में झंझारपुर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री दूरगामी सोच रखे हुए हैं और ढेर सारी सौगात दे रहे हैं, ऐसे में हम लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि उनका आभार व्यक्त करने के लिए लाखों की संख्या में पहुंचे। साथ ही इस विशाल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश रंजन के द्वारा सभी कार्यकर्ता को अपने अपने को समाज को प्रेरित कर साथ लेकर चलने की अपील के साथ ही बैठक का समापन किया गया।
बैठक में हिंदू युवा वाहिनी के जिला सचिव राधे श्याम, अरुण यादव, रामदेव साफी, अशोक कुमार , रामदरश यादव, सचिन मंडल आजाद कुमार एवं पंकज कुमार ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए।



