बिहार राज्य किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल ने समहर्ता समस्तीपुर से मिल सौपा आवेदन

बिहार राज्य किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल ने समहर्ता समस्तीपुर से मिल सौपा आवेदन जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : रामचंद्र महतो महासचिव बिहार राज्य किसान सभा, कामरेड सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना जिला सचिव भाकपा, काo गजेंद्र प्रसाद चौधरी वरिष्ठ नेता भाकपा, समहर्ता समस्तीपुर से एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर स्वीकृति जल निकासी योजना के कार्यान्वयन तथा बागमती नदी के अतिरिक्त पानी बुधी गंडक में डाले जाने से समस्तीपुर जिला में प्रलय की संभावना के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर समाहर्ता महोदय समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button