डाॅ. घनश्याम राय के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर केक काटकर और पांच फलदार पेड़ का पौधरोपण कर वर्षगांठ मनाई गई

एक साल की उपलब्धि बतौर प्रधानाचार्य बेमिसाल- ईं फुलेन्द्र कुमार सिंह

डाॅ. घनश्याम राय के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर केक काटकर और पांच फलदार पेड़ का पौधरोपण कर वर्षगांठ मनाई गई / एक साल की उपलब्धि बतौर प्रधानाचार्य बेमिसाल- ईं फुलेन्द्र कुमार सिंह जे टी न्यूज, रोसड़ा/समस्तीपुर: यूआर कॉलेज रोसड़ा के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर मंगलवार को केक काटकर वर्षगांठ मनाई गई।
रोसड़ा के समाजसेवी सह सेवानिवृत्त इंजीनियर फुलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एक वर्ष के अंदर कॉलेज में आमूलचूल परिवर्तन व विकास देख वे अभिभूत हैं। इतने कम समय में ऐसा काम कोई ‘कलाकार’ हीं कर सकता है। समाजसेवी सह शिक्षाविद् मनोज कुमार ने कहा कि हमें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि एक वर्ष पहले यही कॉलेज था। पूरे रोसड़ा क्षेत्र के छात्र-छात्राएं, अभिभावक, गणमान्य लोग, प्रगतिशील लोग कॉलेज के विकास को देख गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कॉलेज के प्राध्यापक डॉ विनय कुमार, डॉ अरुण कुमार राय, डॉ श्याम सुंदर शर्मा, डॉ सतीश कुमार, डॉ अमरेश कुमार सिंह, प्रधान सहायक हेमकांत ठाकुर आदि ने प्रधानाचार्य को केक खिलाकर एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान किया तथा बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया।प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने कहा कि परिवर्तन जीवन का नियम है। अगर आप नहीं बदलेंगे तो समय आपको बदल देगा। दायित्व का अर्थ है अपने कार्य को नियमानुसार ईमानदारी से करना। उन्होंने कहा कि कुलपति ने जब यूआर कॉलेज की जिम्मेदारी सौंपी तो उसे निभाया। प्रशासनिक भवन का जीर्णोद्धार, पुस्तकालय का ऑटोमेशन, वर्ग कक्षों का जीर्णोद्धार, परिसर का सुंदरीकरण, सभी कार्य ऑनलाइन, वीडियो कान्फ्रेंसिंग हाॅल का जीर्णोद्धार, सभागार का नवीनीकरण, आईक्यूएसी का गठन आदि कार्य किया गया है। दूरस्थ शिक्षा पद्धति से स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त करने के लिए नालंदा खुला विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र स्थापित किया गया है। डॉ राय ने कहा कि सभी कार्य आंतरिक स्त्रोत से किया जा रहा है।
एक वर्ष पूरा होने पर रोसड़ा निवासी एवं ऑक्सीजन मैन के नाम से मशहूर एवं पर्यावरणविद् राजेश कुमार सुमन ने डॉ राय को उपहार स्वरूप पांच शाही लीची का पौधा लगाया। इस अवसर पर राजेश कुमार सुमन ने कहा कि आज विश्व पृथ्वी दिवस भी है। प्रधानाचार्य एवं राजेश कुमार सुमन ने परिसर में पांच लीची का पौधा लगाया। डाॅ राय ने कहा कि बाटनिकल गार्डन में पौधरोपण और संरक्षण की जिम्मेदारी ऑक्सीजन मैन सुमन को दी जाती है। राजेश कुमार सुमन ने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार कर लिया।

Related Articles

Back to top button