विपदा के इस घड़ी में सरकार और संगठन को साधुवाद- प्रो० प्रेम

विपदा के इस घड़ी में सरकार और संगठन को साधुवाद- प्रो० प्रेम।

ठाकुर वरुण कुमार/राजेश कुमार रौशन।

समस्तीपुर/बिथान::- वित्त संपोषित शिक्षक एवं कर्मचारी कल्याण महासंघ, पटना के अध्यक्ष प्रो० गणेश प्रसाद सिंह के हवाले से सचिव सह प्रवक्ता प्रो० प्रवीण कुमार झा प्रेम ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि बिहार विधालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा दो

दिन पूर्व विग्यप्ति संख्या पी.आर. 112/2020 के माध्यम से बिहार के वितरहित संस्थानों के शासी निकाय अध्यक्ष एवं प्राचार्य को निश्चित रुप से निदेशित किया हैं कि महाविधालय के आन्तरिक आय का 70% महाविधालय कर्मियों को आर्थिक भुगतान मासिक रुप से करे। इस अवसर का लाभ माननीय अध्यक्ष और प्राचार्य अपने कर्मियों को देकर मानवता को जीवंत कर सकते हैं।

करोना के इस विश्व व्यापी संकट में सर्वाधिक नुकसान वितरहित संस्थानों के कर्मियों के साथ हुआ हैं। जहाँ वर्षो का अनुदान छ: से आठ सालों का सरकार के यहाँ बकाया हैं। सरकार के राहत पैकेज में भी इनके लिए कोई लाभ नहीं दिया गया है, वहाँ इन विग्यप्ति से एक आशा का किरण दिखलाई पड़ रहा हैं,

अतः बिहार के तमाम सम्मानित शासी निकाय के अध्यक्ष एवं माननीय प्राचार्य तथा वरीय शिक्षक से आग्रह है कि विपदा के इस घड़ी में मानवता के संरक्षण में शामिल हों, अबिलम्ब महाविधालय के आन्तरिक संसाधन से भुगतान सुनिश्चित करें। महासंघ आपका तथा सरकार को साधुवाद देता है,

साथ ही सरकार से पुनः आग्रह करता हैं कि लम्बित अनुदान के एकमुश्त भुगतान सुनिश्चित करें और अपनी सबके साथ सबके विकास के मूल उद्देश्य को सार्थक करें।

Related Articles

Back to top button