राजद महिला सेल जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।रमेश शंकर झासमस्तीपुर बिहार।
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमला में मोदी सरकार की विफलता तथा केन्द्र सरकार की हर मोर्चे पर नाकामी के खिलाफ आज जिला राजद महिला सेल समस्तीपुर के तत्वावधान में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में 02 मीनट का मौन रख कर पुलवामा में शहीद हुए CRPF जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। तदुपरांत कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाला कर स्टेडियम गोलम्बर के पास आकर प्रधानमंत्री के पुतला दहन में तब्दील हो गई। जसका अध्यक्षता व संचालन राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय ने कीया। वहीँ राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय ने कहा की पुलवामा आतंकी हमला मोदी सरकार की विफलता का सूचक है। इस मामले को लेकर भाजपा राजनीति कर रही है। पुलवामा घटना के बाद प्रधानमंत्री अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त होकर शहीद सैनिको का अपमान किया है। भाजपा ने अपना एक भी चुनावी वादे को पूरा नहीं किया है। मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है तथा नफरत की राजनीति कर रही है। अपने सम्बोधन के क्रम में राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि खुफिया एजेंसियों को इस हमले की आशंका थी, सात दिन पहले यानी 8 फरवरी को जारी अलर्ट में साफ कहा था कि कश्मीर में सुरक्षाबलों के डिप्लॉयमेंट और उनके आने-जाने के रास्ते पर आतंकी IED से हमला कर सकते हैं। अलर्ट के बावजूद यह हमला सुरक्षा में बड़ी चूक है। वहीँ राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि ये हमला सुरक्षा में चूक के कारण हुआ है। उन्होंने इसे सुरक्षा में गंभीर और अस्वीकार्य खामी बताया और कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भयावह और कायराना आतंकी हमले को रोकने में अपनी नाकामी पर मोदी सरकार आत्मनिरीक्षण करे। जिसमे पुतला दहन को राजद उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह, कार्यालय सचिव रोशन यादव , सरपंच महेश राय, सुंदेश्वर राय, रिंकू सिंह , जयशंकर राय, महेश राय, अनीता देवी , उषा देवी , पूनम देवी , ममता देवी , प्रवित्री देवी , अंजू देवी , नन्नी देवी , भोगिया देवी , मोशरत प्रवीण , गीतांजलि देवी , मंजू देवी, मनीषा कुमारी , शोभा देवी , किरण कुमारी , अब्दुल खालिक , ओमप्रकाश यादव , नवीन कुमार , महफूज आलम सोनू , कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे। उपरोक्त आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दीया है।