औचक निरिक्षणः बढ़ते कोरोना को लेकर माले टीम ने किया रेफरल अस्पताल का निरिक्षण

ताजपुर/समस्तीपुर: बढ़ते कोरोना महामारी से लड़ने हेतु ताजपुर रेफरल अस्पताल द्वारा की गई तैयारी का निरिक्षण भाकपा माले की टीम प्रभात रंजन गुप्ता, मो० चांद बाबू एवं प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को किया. इस दौरान विभिन्न वार्डों का निरिक्षण के बाद प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा० सोनेलाल राय से वार्ता कर कोविद पीड़ित की ईलाज की समुचित व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गई.

 

तत्पश्चात प्रखण्ड सचिव सह जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अस्पताल में आक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई है लेकिन निरिक्षण के दौरान पर्याप्त चिकित्सक, कर्मी, नर्स आदि की कमी के बारे में पूछे जाने पर प्रभारी ने स्वीकार किया कि चिकित्सक, कर्मी, महिला चिकित्सक, नर्स आदि की कमी है. माले नेता ने जिलाधिकारी- सिविल सर्जन से अस्पताल में अविलंब चिकित्सकों, कर्मी नर्स आदि की कमी दूर कर समुचित ईलाज की व्यवस्था कराने, हरेक प्रकार की दवा एवं जांच उपलब्ध कराने की मांग की गई है. हलांकि माले सचिव ने बताया कि अस्पताल गेट पर ही कुत्तों के सोये रहने से अस्पताल की स्थिति सहज ही जाना जा सकता है. माले प्रखण्ड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में रेफरल अस्पताल का चिकित्सा व्यवस्था और मजबूत करने की जरूरत है. इसे भाकपा माले आगे तक ले जाएगी.

(संवाददाताः अमरदीप नारायण प्रसाद)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button