पीएम आवास मे अवैध वसूली करने वाले विचौलिये पर बिडियो ने कराया प्राथमिकी दर्ज

जेटी न्यूज।
भगवानपुर ( बेगूसराय ) पीएम आवास मे अवैध वसूली करने वाले विचौलिया प्रखंड क्षेत्र के दोहटा निवासी बिन्देश्वरी यादव के पुत्र इन्द्रजीत कुमार उर्फ छिपकट्टा पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है तथा थानाध्यक्ष से मामले की जांच कर सुसंगत धारा के अनुकूल कार्यवाही करने की मांग की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 स्थित विशनपुर निवासी द्रोपदी देवी पति दरोगी चौरसिया, सविता कुमारी पति दिनेश चौरसिया , रेखा देवी पति प्रेम प्रकाश चौरसिया तथा सुनिता देवी पति महेश चौरसिया के लिखित शिकायत के आलोक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने भगवानपुर थाना मे इन्द्रजीत कुमार उर्फ छिपकट्टा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमे उपरोक्त आवेदिका द्वारा की गई शिकायत की चर्चा करते हुए कहा गया है कि एक वर्ष पूर्व उपरोक्त लोगो से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उक्त विचौलिया छिपकट्टा के द्वारा अवैध वसूली की गई थी,

रिश्वत नही देने पर छिपकट्टा द्वारा लाभुक को पीएम आवास सुची से नाम काट दिये जाने की धमकी भी दी गई थी ।विदित हो कि उक्त मामले को लेकर पिछले दिनो लाभुक और विचौलिये की बीच नोकझोंक, धरपकर हुआ था, जहां से छिपकट्टा किसी तरह भागने मे सफल हुआ था । जिसकी चर्चा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मे भी खूब हुई थी । उक्त मामले की जांच स्वयं प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने भी की थी । जिसे सत्य पाते हुए थाना मे आवेदन देकर छिपकट्टा पर कार्रवाई करने की बात कही गई है ।

Related Articles

Back to top button