मझौलिया थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता पुलिस टीम के साथ सब्जी विक्रेताओं के बीच में किया मास्क का वितरण।

जे टी न्यूज/जफीरूल हक

बेतिया। इस विश्वव्यापी महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा पूरे देश में लाकडाउन कर और ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को हर संभव मदद पहुंचाना , जागरूक करना सरकार की और पुलिस प्रशासन की अहम जिम्मेदारी पूरी तरह से सफल हो रहा है। पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी गुप्ता लगातार अपने थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाते हुए, लाकडाउन पूरी तरीके से सफल हो रहा है।साथ ही हर जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने-पीने की भी आवश्यक सामग्री पहुंचाया जा रहा है।थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी में लगभग 200 सौ सब्जी विक्रेताओं के बीच थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता,अपर थानाध्यक्ष उदय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत रमन पत्रकार आदित्य सिंह, अभिषेक कुमार एवं अपने पूरे पुलिस टीम के साथ मास्क का वितरण किया।साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश दिते हुए हिदायत भी दी जो लोग भी क़ानून का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।पुलिस द्वारा इस सराहनीय पहल का लोगों ने जमकर तारीफ किया।

Related Articles

Back to top button