आतंकवादी हमला के खिलाफ शहीद 28 पर्यटकों को श्रद्धांजलि स्वरुप निकाला कैंडल मार्च

आतंकवादी हमला के खिलाफ शहीद 28 पर्यटकों को श्रद्धांजलि स्वरुप निकाला कैंडल मार्च

जे टी न्यूज, खगड़िया: आतंकवाद के खिलाफ एवं शहीद पर्यटक को श्रद्धांजलि स्वरूप देश बचाओ अभियान बुद्धिजीवी नागरिक मंच के बैनर तले रेलवे जंक्शन चौक पर कैंडल मार्च निकालकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 पर्यटकों की हत्या में मृतकों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा नुक्कड़ सभा किया गया जिसका नेतृत्व अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कियाl


उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में ही पुलवामा घटना, संसद भवन पर हमला, गोधरा काण्ड, अक्षरधाम पर हमला, सहित दर्जन भर आतंकवादी हमला हुआ है। उक्त घटना का न्यायिक जांच अभी तक नहीं हो पाई है और ना ही शहीदों के आश्रितों को मुआवजा मिल सकी है। आखिर भाजपा सरकार में ही बार-बार आतंकवादी हमला क्यों होती है या सोचने समझने की जरूरत है। 56 इंच सीना एवं भारतवासियों की सुरक्षा की गारंटी की बात कहने वाली मोदी सरकार खामोश क्यों है। देश की 140 करोड़ की जनता का समर्थन प्राप्त है जरूरत है आतंकवाद को समूल समाप्त करने की पूर जोर समर्थन करते हैं। श्री यादव ने पहलगाम घटना की उच्च स्तरीय न्यायाधीश जांच करने, मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने नौकरी देने, देशवासियों की सुरक्षा की गारंटी देने की मांग किया।


देश बचाओ अभियान का प्रवक्ता गुड्डू ठाकुर, संयोजक मधुबाला, अभियान से जुड़े चंद्रशेखर मंडल, अधिवक्ता कैलाश यादव, अधिवक्ता वेद प्रकाश ठाकुर, भीम आर्मी के सोनू कुमार, गायक मिथिलेश तिवारी, समाजसेवी राजकुमार गुप्ता आदि ने आतंकवाद के खिलाफ एकजूकता का इजहार करते हुए आतंकवाद को समूल समाप्त करने हेतु सहर्ष समर्थन किया।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आतंकवादी हमला हत्या की घोर निंदा किया। निर्मम जघन्य हत्या घटना का अंजाम देने वाले आतंकवादी को फांसी देने का मांग किया। सबों ने एक स्वर में राष्ट्र संघ से आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक पहल करने की मांग किया।

Related Articles

Back to top button