कोशी  सेहत केंद्र का उद्घाटन मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के कुलपति द्वारा किया गया

कोशी  सेहत केंद्र का उद्घाटन मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के कुलपति द्वारा किया गया

जे टी न्यूज, खगड़िया: छात्र राजद द्वारा संघर्षों के बाद खुला जिम का प्रारंभ कुलपति हाथों से शुभारंभ किया गया।वही कोशी कॉलेज छात्र संघ राजद अध्यक्ष निखिल कुमार ने कुलपति को कॉलेज के मूलभूत समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं का मूल समस्या जैसे शौचालय की स्थिति खराब थी तो वहीं पर जल की व्यवस्था सही न मिलने पर छात्र राजद द्वारा इस समस्या से कुछ दिन पहले कॉलेज प्रशासन को अवगत करवाया गया था और जिसका परिणाम से पेयजल और शौचालय की स्थिति आज सही है परंतु इस मूल समस्या पर निरंतर ध्यान देने की जरूरत है। वही दो शिक्षक के प्रतिनियुक्ति से मुक्त कर जल्द से जल्द कोशी कॉलेज में पुनः नियुक्त करने का आवेदन सौंपते हुए कहा कि मई 2023 में अर्थशास्त्र के विभागध्यक्ष डॉ रमेश कुमार एवं शिक्षक ईशान गुप्ता को नैक मूल्यांकन के लिए बीएनएम कॉलेज बड़हिया में प्रतिनियुक्ति किया गया था परंतु जब वहां आज से दो माह पहले नैक हो चुकी हैं तो अब तक क्यों नहीं नियुक्ति कोशी में पुनः किया गया।अर्थशास्त्र और गणित में दोनों शिक्षक जाने के वजह से एक एक शिक्षक ही बचे है। इन दोनों शिक्षक के आभाव के बाद देखा गया हैं कि अर्थशास्त्र और गणित के विषयों में छात्र छात्राओं की संख्या में कमी आई हैं।वही हमारे कोशी कॉलेज में भी नैक का मूल्यांकन फरवरी 2026 में होना हैं।तो वही कोशी कॉलेज एल्युमिनाई के टेजीरर भी डॉ रमेश कुमार हैं उस फंड से जो कॉलेज विकास कार्य होना था वह इनके न होने के वजह से रुकी हुई हैं।इसलिए डॉ रमेश कुमार और ईशान गुप्ता को जल्द से जल्द प्रतिनियुक्ति किया जाए अन्यथा कोशी कॉलेज छात्र छात्राएं अपने शिक्षक के लिए कॉलेज बंदी करने का कार्य करेगी।वही कोशी कॉलेज छात्र संघ कोषाध्यक्ष राजा कुमार आवेदन देते हुए 2021 में हुए अर्धनिर्मित महिला छात्रावास एससी/एसटी छात्रावास और कॉलेज की मूल समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वर्ष 2021 में 7 दिनों तक कॉलेज की मूल समस्याओं और अर्ध निर्मित महिला छात्रावास एवं एससी एसटी छात्रावास को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गया था जहां विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सातवां दिन आश्वासन देते हुए हड़ताल को तोड़ा गया था आज 4 वर्ष होने को जा रहा है और आज तक किसी भी प्रकार का कोई भी पहल नहीं देखा गया।ऐसे व्यवहार से साफ जहीर हो रही हैं कि विश्वविद्यालय नहीं चाहती हैं कि छात्र छात्राएं छात्रावास में रह कर नियमित रूप से क्लास कर सके।आवेदन के माध्यम से पुनः खगड़िया के गरीब छात्रों की आवाज को लेकर आज आवेदन दिया जा रहा हैं अगर आवेदन के 30 दिन के अंदर छात्र हितों में विश्वविद्यालय कोई भी पहल नहीं करती है तो कॉलेज बंदी किया जाएगा।वही कॉलेज में पुस्तकालय का विकास और परीक्षा भवन के निर्माण को लेकर छात्र राजद नेता अभिजीत कुमार,गोलू गुलफराज और प्रियदर्शी राज ने संयुक्त रूप से आवेदन देते हुए कहा कि हमारा पुस्तकालय रिच पुस्तकालय में से एक है यहां सभी विषयों में उचित पुस्तक उपलब्ध हैं परंतु पढ़ने के लिए रूम नहीं है जिसके वजह से छात्रों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है वही खगड़िया में मुंगेर विश्वविद्यालय के पांच कॉलेज हैं जहां इंटर मैट्रिक प्रतियोगिता परीक्षा और कॉलेज परीक्षा होने के वजह से हम सभी का क्लास को बंद कर दिया जाता हैं ।परीक्षा भवन का निर्माण हो जाने पर किसी भी प्रकार का परीक्षा होने पर भी हमरा क्लास नियमित होता रहेगा।जिसका लाभ कोशी कॉलेज छात्रों के साथ साथ खगड़िया के सभी कॉलेज के छात्रों को मिलेगा।राजद नेत्री नेहा कुमारी,एकता कुमारी और वाणिज्य छात्रा रानी कुमारी साक्षी कुमारी और खुशबू कुमारी ने वाणिज्य में एम ए की पढ़ाई शुरू करवाने को लेकर कुलपति को आवेदन सौंपी।

आवेदन सौंपते हुए छात्र नेत्री ने कहा कि खगड़िया में स्नाकोत्तर की पढ़ाई का एक मात्र महाविद्यालय कोशी कॉलेज है जहां वाणिज्य में एमकॉम की पढ़ाई न होने की वजह से हमें दूसरा जिला जाना पड़ता है वही हमारी दीदी जो वाणिज्य में स्नातक की पढ़ाई तो कोशी कॉलेज से हो गई परंतु अपने गृह जिला में वाणिज्य में एमकॉम न होने के वजह से उन्होंने अपना पढ़ाई को रोकना पड़ा।क्या विश्वविद्यालय प्रशासन चाहती है कि हमारे साथ भी ऐसा हो यह केवल हमारी समस्या नहीं यह पूरी जिला की समस्या है।वही वाणिज्य की छात्र छात्राओं ने छात्र राजद टीम के द्वारा उठाई जा रही इस मांग का समर्थन करते हुए धन्यवाद दिया।वही आवेदन देते हुए बीकॉम में पढ़ाई शुरू करने पर पहल करते हुए इसी सत्र से नामांकन प्रारंभ करने का निवेदन किया गया अन्यथा बीकॉम की पढ़ाई शुरुआत में किसी प्रकार का पहल नहीं देखा गया तो 30 दिनों के बाद हम सब वाणिज्य में बीकॉम पढ़ाई के लिए कॉलेज में तालाबंदी किया जाएगा। वही केडीएस महाविद्यालय छात्र संघ राजद अध्यक्ष अभिषेक आनंद द्वारा केडीएस कॉलेज की दुर्लभ स्थिति से कुलपति को अवगत करवाया गया जहां कॉलेज में ना ही सुरक्षा दिवाल है और ना ही छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था है।

इस समस्या से अवगत होते ही कुलपति द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए केडीएस कॉलेज के प्राचार्य को इस समस्या को दूर करने का सख्त आदेश दिया गया।
वहीं मौके पर छात्र राजद नेता जीतू कुमार,मनीष कुमार, दीक्षित कुमार,गोलू गल्फराज गुलशन कुमार, छात्रा एकता कुमारी नेहा कुमारी खुशबू कुमारी मुस्कान कुमारी आदि मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button