एन सी सी कैडेट्स ने जानकी स्थान और एस एस बी कैम्प का किया भ्रमण

एन सी सी कैडेट्स ने जानकी स्थान और एस एस बी कैम्प का किया भ्रमण जे टी न्यूज, सीतामढ़ी : – दो बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिन अल्फा कंपनी के कैडेट्स ने सुबह सुबह एसएसबी कैम्प सुरसंड का भ्रमण किया।सब इंस्पेक्टर ने कैडेट्स को विभिन्न हथियारों एवं सेना एवं एसएसबी में भर्ती होने के प्रक्रियाओं से अवगत कराया।
ब्रावो कंपनी के कैडेट्स गर्ल्स कैडेट्स इंस्ट्रक्टर सुषमा कुमारी के नेतृत्व में माता जानकी मंदिर और पुनौरा धाम सीतामढ़ी का भ्रमण किया।
सुरसंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मनोचिकित्सक धर्मेंद्र कुमार ने कैडेट्स को किशोरावस्था और उनसे जुड़ी समस्याएं तथा उनके निदान के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया। लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार मिश्रा ने कैडेट्स को साइबर सुरक्षा की जानकारी प्रदान किया।थर्ड ऑफिसर नीलांचली शुक्ला कैडेट्स को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अभ्यास कराकर उन्हें तराश रही हैं। ए एन ओ फर्स्ट ऑफिसर राकेश कुमार सिंह,सेकंड ऑफिसर अरुण कुमार थर्ड ऑफिसर नीरज कुमार के सहयोग के साथ सूबेदार मेजर शैलेंद्र प्रताप सिंह, सूबेदार भवन चंद्र, टी डोडराई, दिनेश सिंह, राजेश सिंह,सुघर सिंह, संजय सिंह, राजीव भट्ट, अजीत सिंह, जयकुमार सिंह, बटालियन हवलदार मेजर मनीष सिंह ने कैडेट्स को विभिन्न गतिविधियों को सम्पन्न कराया।

Related Articles

Back to top button