प्रशांत किशोर का दो दिवसीय दौरा, चार जिलों में करेंगे जनसभाएं
प्रशांत किशोर का दो दिवसीय दौरा, चार जिलों में करेंगे जनसभाएं
जे टी न्यूज, अररिया :
राजनीतिक रणनीतिकार से जननेता बने प्रशांत किशोर अब सीमांचल की धरती पर जन संवाद के लिए उतरने जा रहे हैं। जन सुराज आंदोलन के तहत वे 6 और 7 मई को सीमांचल के चार ज़िलों – अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार – में चार बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन सभाओं के माध्यम से वे सुशासन, स्वराज और भागीदारीपूर्ण लोकतंत्र का संदेश देंगे। जन सुराज की महिला जिला अध्यक्ष प्रकोष्ठ (अररिया) और चहटपुर पंचायत की मुखिया रूबी शोएब ने बताया कि प्रशांत किशोर के इस दौरे को लेकर ज़मीनी स्तर पर जबरदस्त उत्साह है। “अररिया की सभा ऐतिहासिक होगी। यहां की जनता बदलाव चाहती है और महिलाएं इस लड़ाई की अगुवाई करने को तैयार हैं,” उन्होंने कहा। प्रशांत किशोर का सीमांचल दौरा – कार्यक्रम एक नज़र में पहला दिन – मंगलवार, 6 मई 2025
1:00 बजे दोपहर – जनसभा, आदर्श हाई स्कूल मैदान, नरपतगंज नगर पंचायत (अररिया ज़िला)
3:00 बजे दोपहर – जनसभा, हाई स्कूल मैदान, पौआखाली नगर पंचायत, ठाकुरगंज प्रखंड (किशनगंज ज़िला)
दूसरा दिन – बुधवार, 7 मई 2025
1:00 बजे दोपहर – जनसभा, हाई स्कूल मैदान, अमौर नगर पंचायत (पूर्णिया ज़िला)
3:00 बजे दोपहर – जनसभा, फुटबॉल मैदान, कदवा नगर पंचायत (कटिहार ज़िला)
इस दौरे के माध्यम से प्रशांत किशोर सीमांचल की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों से सीधे संवाद करेंगे। यह इलाका लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहा है और जन सुराज इसे “हक़ और हिस्सेदारी” की राजनीति से जोड़ने की कोशिश कर रहा है।
रूबी शोएब ने सीमांचल के सभी ज़िलों की जनता से अपील की है कि वे भारी संख्या में शामिल होकर इस आंदोलन को जन आंदोलन में बदलें और “राजनीति में नीयत और नीति की वापसी” सुनिश्चित करें।

