स्कूल में ऑनलाइन क्लास के माध्यम से चालू की गई पढ़ाई…।

गूगल क्लासरूम ऐप के माध्यम से चलाई जाएगी कक्षाएं...।

समस्तीपुर

जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर ग्राम पंचायत में अवस्थित संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई चालू कर दिया गया है। गूगल क्लासरूम ऐप के माध्यम से कक्षाएं संचालित की जा रही है।

ये कक्षाएं विगत 20.04.2020 दिन सोमवार से शुरू कर दी गईं हैं। स्कूल के मैनेजर रंजन कुमार झा ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर लाॅक डाउन को लेकर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही थी। इसी विषय को लेकर स्कूल प्रबंधन ने यह अहम फैसला लिया है। स्कूल के प्रधानाचार्य एस.के. पिल्लई के निर्देशानुसार कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 01:00 बजे तक चलाई जाएंगी। अगर किसी छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है तो वे सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 07:00 बजे तक दूरभाष संख्या 9934007712 पर संपर्क कर सकते हैं। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना प्रधानाचार्य ने किया है।

गूगल क्लासरूम ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है क्लास दसवीं के बच्चों के लिए रूटीन इस प्रकार है-

इंग्लिश10:00  A.M.10:30 A.M.
मैथेमैटिक्स10:31 A.M.11:00 A.M.
आई. टी.11:01 A.M.11:30 A.M.
सोशल साइंस11:31 A.M.12:00 A.M.
हिंदी12:01 P.M.12:30 P.M.
साइंस 12:31 P.M.01:00 P.M.

   ठाकुर वरुण कुमार। ✍️

Related Articles

Back to top button