सहायक प्राध्यापक की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम किया रोशन

सहायक प्राध्यापक की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम किया रोशन जे टी न्यूज, मधुबनी। जिले के जयनगर प्रखंड क्षेत्र के खेड़ामाट गाँव निवासी स्वर्गीय रमन प्रसाद कि पुत्री वंदना प्रसाद ने सहायक प्राध्यापक की परीक्षा उत्तीर्ण की है ।यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग विज्ञापन संख्या 11/2023, रिक्ति संख्या 23061113110] आयोग 09.03.2024 को आयोजित भर्ती परीक्षा और 24.03.2025 से 28.03.2025 तक आयोजित साक्षात्कार के आधार पर आयोजित थी । वंदना प्रसाद बर्तमान मे महर्षि मेहीं होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज अस्पताल कटिहार में स्त्री एंव प्रसूति रोग बिभाग मे सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत है । इनके पिता स्व रमन प्रसाद, राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकारण मे अभियंता के पद पर कार्यरत थे । फ्रॉफेसर वंदना प्रसाद का कर्यक्षेत्र आयुष निदेशालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के अधीन है । इनकी सफलता पर प्रोफ़ेसर रामकुमार यादब, डा अनन्त आर्या, पूर्व अध्यक्ष संस्कृत शिक्षा बोर्ड डा जयनरायण यादव आदि ने प्रसन्नता ब्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button