रक्तदान करने से हृदयाघात की संभावना कम होती हैं – अमन पाठक

रक्तदान करने से हृदयाघात की संभावना कम होती हैं – अमन पाठक

जे टी न्यूज, खगड़िया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम विकासार्थ विद्यार्थी के जिला संयोजक अमन पाठक ने ब्लड बैंक में रक्तदान कर बलुआही निवासी नवीन कुमार की जान बचाई ।
खगड़िया जिला की कार्यकर्त्ता प्रांजल सिंह और रवि रंजन ने बताया कि 55 वर्षीय नवीन कुमार को किडनी में संक्रमण हैं जिनका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में हो रहा हैं, हीमोग्लोबिन कम होने के कारण इलाज में देरी हो रही थीं । रेयर ब्लड ग्रुप (बी निगेटिव) होने के कारण परिजनों के प्रयास एवं विभिन्न संगठनों से गुहार लगाने के उपरांत भी रक्त का प्रबंध नही हो पा रहा था । तब हमने प्रणव प्रभात एवं इसकी सूचना अमन पाठक को दी । सूचना मिलने ही अमन पाठक रानीसकरपुरा से आकर रक्तदान किए ।
अमन पाठक ने बताया कि यह उनके जीवन का 09 वां रक्तदान हैं । जिले के अलावे वे मरीजों के लिए पटना एवं दिल्ली में भी रक्तदान कर चुके हैं । उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को आगे बढ़कर रक्तदान में हिस्सा लेना चाहिए और रक्तदान से संबंधित भय को भी दूर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से शरीर मे कोई कमजोरी अथवा थकान नही होती हैं, बल्कि इससे हृदयाघात की संभावना कम होती हैं।वही परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल ने बताया कि अभाविप कार्यकर्त्ता लगातार रक्तदान करते आ रहे हैं जिसका फायदा जिलेवासियों को मिल रहा है । उन्होंने बताया कि पिछले दिनों प्रियंका कुमारी जिसका बच्चेदानी का ऑपरेशन हेतु पटना में 04 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी, उनके परिजनों ने खगड़िया के अभाविप कार्यकर्ताओं से संपर्क किया, जिसके उपरांत अभाविप कार्यकर्त्ताओ ने पटना में 02 यूनिट रक्तदान कर उनका ऑपरेशन करवाने में मदद की ।

Related Articles

Back to top button