*निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सब की खबर।*

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरबद्धा टभका में शुक्रवार को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर सम्पन्न हुई।इसमें एम्स पटना के डॉ सुमन्त कुमार,डॉ हर्षवर्धन, डॉ रवि कुमार डॉ विनीत कुमार,डॉ रवि कुमार,डॉ अरुण कुमार,डॉ संजय कुमार व डॉ आलोक कुमार के द्वारा अलग अलग चार सौ मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया।साथ जरूरत की दवा भी दी गयी।

इस अवसर पर 6 सौ महिलाओं व बच्चों के बीच विटामिन एंजल के सौजन्य से विटामिन ए की दवा मुफ्त में दी गयी।शिविर का आयोजन सामाजिक संस्था दूर देहात मानाराय टोल के द्वारा किया गया।

शिविर का उदघाटन प्रखंड प्रमुख निर्मला किशोर ने की।अध्यक्षता दूर देहात के सचिव प्रभु नारायण झा ने की।संचालन पूर्व सरपंच पंकज कुमार ने की।उदघाटन समारोह को जिला स्वयं सेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलू,विटामिन एंजल के जिला समन्वयक अमित कुमार वर्मा,सत्यजीत फाउंडेशन के सचिव विजय कुमार सुमन,डॉ हर्षवर्धन,

राजद के प्रदेश सचिव श्याम किशोर कुशवाहा,जनौस के जिलाध्यक्ष महेश कुमार,छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार राय,स्थानीय मुखिया मंजू देवी,पंसस मुन्नी देवी,अजय कुमार साहनी आदि ने संबोधित किया।

वक्ताओ ने ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन की आवश्यकता पर बल देते हुए दूर देहात के कार्यों की सराहना की।

Related Articles

Back to top button