जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने संभावित बाढ़ आपदा की तैयारियो को लेकर वर्चुअल माध्यम से की बैठक
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने संभावित बाढ़ आपदा की तैयारियो को लेकर वर्चुअल माध्यम से की बैठक
जे टी न्यूज, मधुबनी(प्रो अरुण कुमार):जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से वर्चुअल माध्यम से बैठक कीउन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, मधुबनी को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा चापाकलों की मरम्मति एवं नए लगाए जाने वाले चापाकलों के लिए भी तैयारी करने का निदेश दिया। उन्होंने इस संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को इसकी सतत मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों सहित बाढ़ प्रमंडल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी अपने क्षेत्राधीन बांधो का लगातार निरीक्षण करते रहे। यदि किसी स्थान पर उन्हें बांध की वर्तमान संरचना में कोई त्रुटि दिखाई दे तो अविलंब संबधित अभियंता से समन्वय कर उसका त्वरित समाधान कर ले। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे प्रत्येक बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे,इसलिये सभी संबधित जिला स्तरीय पदाधिकारी ससमय समाहरणालय वीसी कक्ष में बैठक में उपस्थित रहेंगे,वही सभी एसडीओ,सीओ, सभी तकनीकी विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आपदा जैसे महत्वपूर्ण बैठक से अनुपस्थित रहने पर कारवाई भी की जाएगी।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता,राजेश कुमार,अपर समाहर्ता आपदा, संतोष कुमार,सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार,प्रभारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा परिमल कुमार, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रजनीश कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी,ललन चौधरी,जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अभियंता व पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

