जिला परिषद की जमीन में शीतगृह निर्माण की हुई मांग

जिला परिषद की जमीन में शीतगृह निर्माण की हुई मांग जेटीन्यूज/मधुबनी
लदनियां प्रखंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर होती आ रही सब्जी की खेती का उचित लाभ किसानों को नहीं मिलने की शिकायत के बीच शीतगृह निर्माण कराए जाने की मांग को देखते हुए जिला परिषद सदस्य ललिता देवी ने उपविकास आयुक्त- सह – मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद मधुबनी को एक पत्र प्रेषित किया है। पत्रानुसार प्रखंड में शीतगृह नहीं रहने के कारण किसानों को अपने उत्पादित वस्तुओं का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसान अपने उत्पाद को सड़ जाने के भय से औने-पौने दाम पर बेच देते हैं, जो इनकी मजबूरी होती है। उन्होंने किसानों के हित में गिधवास पंचायत के बौरहा गांव स्थित जिला परिषद की जमीन में शीतगृह निर्माण कराए जाने की मांग की है। वहां जिला परिषद की दस एकड़ जमीन है। पत्रानुसार इस संबंध में इससे पूर्व तीन बार पत्र प्रेषित किया जा चुका है। अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल प्रशासन की ओर से नहीं हो सकी है।
जिप सदस्य ललिता देवी ने इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री बिहार सरकार, मुख्य सचिव बिहार सरकार, सचिव पंचायतीराज बिहार, पटना को भी प्रेषित किया है।

Related Articles

Back to top button