जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित जे टी न्यूज, खगड़िया: बीते कल खगड़िया जिला किसान कौंसिल की बैठक जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता एवं राज्य महासचिव कामरेड विनोद कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुई।बैठक में खास कर सांगठनिक विषयों पर चर्चा हुई।सदस्यता के बारे में तय हुआ कि सदस्यता का काम समाप्त हो चुका है।अगामी 27 मई 025 को सभी अंचलों के कौंसिलर अपने अपने जिम्मेदारी के हिसाब से आधा सदस्यता जरूर पटना जाने के क्रम में जमा कर दें,ताकि 27/05/025 को पटना में होने वाले राज्य कौंसिल की बैठक में जमा किया जा सके,जिसमें अखिल भारतीय अध्यक्ष कामरेड अशोक ढवले भी शामिल रहेंगे।बाकि भी जल्दी जमा करना होगा,चुकी इसी सदस्यता पर नीचे से ऊपर तक सम्मेलन शुरू हो जाएगा।बैठक में कुन्दन मेहता,शिवजी महतों,सच्चितानंद सिंह, मिथलेश केशरी,सुरेन्द्र पासवान,राजेन्द्र वर्मा,मुरारी सिंह,रामचन्द्र तांती,चंद्रदेव महतों,रंजीत कुमार यादव,भीम साह,अमर सिंह प्रकाश,अनिल कुमार,सुरेन्द्र प्रसाद और आमंत्रित के तौर पर आलोक कुमार शामिल हुए।
अगामी बैठक जून 025 के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा,जिसमें सभी सांगठनिक निर्णयों को पूरा करने को लेकर कार्ययोजना तैयार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button