22 जून को नौतन प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का फैसला

इण्डिया गठबंधन समन्वय समिति नौतन का ऐलान

22 जून को नौतन प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का फैसला  / इण्डिया गठबंधन समन्वय समिति नौतन का ऐलान जे टी न्यूज, जगदीशपुर ,नौतन: आज इंडिया गठबंधन नौतन प्रखण्ड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक राजद जिला अध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी के पर्यवेक्षण ,राजद के नेक मोहम्मद अंसारी की अध्यक्षता तथा माकपा के का. प्रभुनाथ गुप्ता के संचालन में हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष साहब हुसैनअंसारी ने कहा कि आज देश की एनडीए गठबंधन की सरकार पूरे देश में धार्मिक उन्माद का वातावरण बनाने में लगी है। नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। इतना ही नहीं पहलगाम में हुई आतंकवादी करवाई के विरोध में भारतीय सैनिकों द्वारा की गई ऑपरेशन सिंदूर की कारवाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनका दल अपना प्रचार का माध्यम बना रहे है। मोदी सरकार के इस निम्न स्तरीय प्रचार को जन-जन तक भंडाफोड़ करना होगा।
हमारी सेना किसी दल विशेष कि नहीं है ।बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और अस्मिता की रक्षा में लगी है। किसी दल विशेष के द्वारा उसके कार्रवाई को अपना बताना बहुत ही निंदनीय है।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव मंडल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा कि बिहार की नीतिश सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के सवाल पर पूरी तरह नाकाम रही है ।बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है ।किसानों को किसी प्रकार का कोई राहत नहीं दिया गया। महा गठबंधन सरकार द्वारा घोषित भूमिहीनों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन भी नहीं दिया जा रहा है ।उल्टे गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। हमें इसका मुकाबला करने की जरूरत है। इन सभी सवालों को लेकर हम पंचायत और गांव-गांव तक जाएंगे तथा बूथ को सशक्त और मजबूत बनाएंगे ।तभी हम इस डबल इंजन की सरकार को परास्त कर सकते हैं ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 जून को नौतन प्रखंड मुख्यालय में इंडिया गठबंधन समन्वय समिति का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें सभी पंचायत से इंडिया गठबंधन के सभी दलों के दो-दो प्रतिनिधि भाग लेंगे।
बैठक में राजद के नेक मोहम्मद अंसारी,निर्भय यादव,माकपा के प्रभुनाथ गुप्ता,प्रकाश कुमार वर्मा,कांग्रेस के अबुलैश ,राजन दुबे,भाकपा के अली अहमद,ध्रुवनाथ तिवारी, वी आई पी के इरफान अहमद,मोहम्मद इशहाक, माले के पलट मियां,सुरेन्द्र चौधरी आदि ने भाग लिया।

( संपादन :- वि.के.बिहारी )

Related Articles

Back to top button