हिन्दी नाटकों में दलित अस्मिता पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण आज
हिन्दी नाटकों में दलित अस्मिता पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण आज
जे टी न्यूज, मधेपुरा :
टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा में सोमवार को अपराह्न 1 बजे से डॉ. विभीषण कुमार द्वारा लिखित महत्वपूर्ण आलोचनात्मक कृति “हिन्दी नाटकों में दलित अस्मिता” के लोकार्पण समारोह सह पुस्तक परिचर्चा का आयोजन किया गया है। यह आयोजन साहित्य, सामाजिक विमर्श और दलित चेतना पर केंद्रित महत्वपूर्ण संवाद की एक पहल है।कार्यक्रम के संयोजक एवं दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश झा महिला कॉलेज, सहरसा की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) उषा सिन्हा करेंगी। 🔹 मुख्य अतिथि: टी.पी. कॉलेज, मधेपुरा के प्राचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव
🔹 मुख्य वक्ता: पी.जी. सेंटर, सहरसा के एसोसिएट प्रोफेसर (हिंदी) डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप
📚 कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सह समीक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे:
विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी
वर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार गुप्ता
कार्यक्रम का संचालन: पी.जी. सेंटर, सहरसा के असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी) डॉ. श्रीमंत जैनेन्द्र द्वारा किया जाएगा।
डॉ. शेखर ने बताया कि यह आयोजन न केवल साहित्यिक विमर्श को समृद्ध करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है, बल्कि दलित अस्मिता जैसे ज्वलंत विषय को लेकर हो रही चिंताओं को भी विमर्श के केंद्र में लाता है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन को लेकर शैक्षणिक जगत में उत्साह का वातावरण है।

