जदयू नेताओं ने राज्य आयोगों के नव नियुक्त अध्यक्षों को दी दिली मुबारकबाद
जदयू नेताओं ने राज्य आयोगों के नव नियुक्त अध्यक्षों को दी दिली मुबारकबाद
जे टी न्यूज, अररिया: बिहार के विभिन्न राज्य आयोगों में हाल ही में नियुक्त हुए अध्यक्षों को सीमांचल और जदयू परिवार की ओर से दिली मुबारकबाद दी गई है। सदर सीट, अररिया की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं जदयू प्रदेश कार्यसमिति सदस्या शगुफ्ता अजीम तथा जिला परिषद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जदयू नेता आफताब अजीम ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। मुबारकबाद देने वालों में शामिल इन दोनों नेताओं ने डॉ. नवीन कुमार आर्य को बिहार राज्य अतिपिछड़ा वर्ग आयोग, जनाब सलीम परवेज को बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, श्री प्रह्लाद कुमार सरकार को खाद्य आयोग, श्री अशोक कुमार बादल को बाल श्रमिक आयोग, एवं श्रीमती अप्सरा जी को बिहार राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर विशेष रूप से बधाई दी।दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा:
“हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि आप सभी अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी, समर्पण और निष्ठा के साथ निभाएं और बिहार के विकास एवं सामाजिक न्याय की दिशा में मील का पत्थर साबित हों।” उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व में सामाजिक समावेशिता, न्याय और सबका साथ–सबका विकास की दिशा में यह सभी नियुक्तियाँ एक सशक्त कदम हैं। यह संदेश न केवल सीमांचल के लोगों में उत्साह भरता है, बल्कि बिहार में सामाजिक समरसता की भावना को और मजबूत करता है।


