राष्ट्रीय युवा नेता अनुपम की टीम के सैकड़ों नेता हुए कांग्रेस में शामिल।
राष्ट्रीय युवा नेता अनुपम की टीम के सैकड़ों नेता हुए कांग्रेस में शामिल।
जे टी न्यूज, सुपौल: सुपौल युवा हल्ला बोल’ आंदोलन से जुड़े सुपौल जिले के सैकड़ों स्थानीय नेता रविवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। जिनमें पूर्व मुखिया, सरपंच समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि और प्रभावशाली परिवारों से आने वाले लोग हैं। राष्ट्रीय युवा नेता अनुपम के नेतृत्व में संघर्ष कर रहे इन विशिष्ट जनों का समाज के विभिन्न वर्गों पर मजबूत जमीनी पकड़ है।इस मौके पर सुपौल जिला कांग्रेस कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। नेताओं ने कहा कि वो जननायक राहुल गांधी के विचारों से प्रेरित होकर और अनुपम जी से जुड़े होने के कारण पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आने वाले समय में असल मुद्दों पर संघर्ष और नागरिकों से संवाद के जरिए कांग्रेस पार्टी को सुपौल जिले में मजबूत करेंगे। स्वागत समारोह की अध्यक्षता सुपौल जिलाध्यक्ष प्रो. सूर्यनारायण मेहता और संचालन कार्यकारी अध्यक्ष राजनारायण प्रसाद गुप्ता ने किया lजिलाध्यक्ष प्रो सूर्यनारायण मेहता ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अनुपम जी ने लंबे समय से जमीनी मुद्दों पर मजबूत पकड़ बनाकर संघर्ष किया है और उनसे जुड़े सैकड़ों नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से जिला संगठन की ताकत बढ़ी है। वहीं कार्यकारी जिलाध्यक्ष राज नारायण गुप्ता ने कहा कि पार्टी संगठन में आदर्शवादी लोगों के जुड़ने से विचार और संघर्ष की राजनीति को बल मिला है। हम जननायक राहुल गांधी के विचारों को इस टीम की मदद से घर घर तक पहुंचाने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाएंगे।ज्ञात हो कि पिछले वर्ष ही राहुल गांधी जी ने आंदोलन की मजबूत पृष्ठभूमि से आने वाले युवा नेता अनुपम को कांग्रेस में शामिल कराया था। तब से ही देशभर के युवाओं में उत्साह है और बड़ी संख्या में आंदोलन से जुड़े लोग पार्टी में शामिल हुए हैं। अनुपम का गृह क्षेत्र होने के कारण कोसी वासियों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। पिछले तीन वर्षों से देश भर में काम करने के अलावा अनुपम जी स्थानीय स्तर पर भी अत्यंत सक्रिय रहे हैं। बीते 2 अक्टूबर को सुपौल के गांधी मैदान में कोसी क्षेत्र के पांच अभिशापों के खिलाफ ऐतिहासिक रैली बुलाई गई जिसमें अनुपम जी को सुनने के लिए उमड़े जनसैलाब ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। रविवार को उनकी टीम के सैकड़ों मजबूत लोगों का कांग्रेस में शामिल होने से सुपौल में पार्टी को एक नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। अनुपम का मुख्य उद्देश्य है कि कांग्रेस पार्टी की संस्कृति और संगठन में सकारात्मक परिवर्तन किया हो और स्वतंत्रता आंदोलन वाली कांग्रेस को पुनर्जीवित किया जाए। हाल के महीनों में कांग्रेस की सक्रियता इस बात की पुष्टि भी करती है कि पार्टी बदलाव की तरफ बढ़ रही है।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने कहा कि देश की आज़ादी में कांग्रेस ने केंद्रीय भूमिका निभाई है, हमारी आधारभूत संरचना का विकास किया, भारत को संविधान दिया और लोकतांत्रिक संस्थानों का निर्माण किया। अनुपम ने कहा कि कांग्रेस निर्माण की पार्टी है और हम जिनके खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, वो विध्वंस के परिचायक हैं। एक तरफ जहां आज की सरकारें जनता के अधिकार छीनने की कोशिश करती हैं, वहीं कांग्रेस ने जनता को अधिकार दिया। काम का अधिकार, सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार जैसे कई मूलभूत आवश्यकताओं को अधिकृत किया। असल में भारत की जनता को प्रजा से नागरिक बनाने का काम कांग्रेस पार्टी ने ही किया है। आज भी हमारे देश, समाज और अर्थव्यवस्था का हित इसी में है कि कांग्रेस पार्टी मजबूत होकर सत्ता में आए।शामिल होने वाले कई नेताओं ने कहा कि ‘युवा हल्ला बोल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम जी का कांग्रेस में शामिल होने के बाद से समाज के विभिन्न वर्गों से लोग पार्टी की तरफ जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में आज यह स्वागत समारोह रखा गया और आने वाले समय में ऐसे कई स्वागत समारोह होंगे। सुपौल के बाद बिहार के अन्य जिलों में भी अनुपम की टीम से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता पार्टी में आधिकारिक रूप से शामिल होंगे। कांग्रेस कार्यालय में समाज के गणमान्य लोग और नेताओं जिनका स्वागत किया गया, वो हैं प्रभात कुमार सिंह, कोसी नवनिर्माण के जिला अध्यक्ष इन्द्रनारायण सिंह, आकृति गुप्ता, सुरेंद्र पांडेय, अशोक मंडल, मोहम्मद एहसान, नवीन कुमार, संतोष यादव, मिथिलेश यादव, डॉ. राजीव सिंह, गुलटन सिंह, कैलाश झा, मोहम्मद अफ़रोज़, मोहम्मद फारूक, बद्रीनाथ सिंह
मोहम्मद तनवीर, मिथिलेश कुमार, राजो सदा, श्याम झा, संतोष झा, शैलेन्द्र कुमार, ब्रह्मदेव यादव, ललित कामत, अशोक कुमार यादव, मोहम्मद फारूक अज़म, लक्ष्मी यादव, रंजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, अश्विनी अभिलेख, मोहम्मद अज़हर, बमबम सिंह, संगम सिंह, अनिल कुमार सिंह, महानंद यादव, प्रमोद सिंह, नित्यानंद सिंह, दयानाथ झा, इन्द्रनाथ झा, उमाकांत सिंह, संजय शाह, समसद आलम, राणा सिंह, मोहम्मद अफ़रोज़, अर्जुन कुमार सिंह, निर्मल कुमार सिंह, नारायण चौधरी, दीनानाथ झा, अमित कुमार झा, परमोदनंद मिश्रा, अशोक सिंह, सोनू खान, प्रदीप कुमार राय, सुशील सिंह, सिद्दीक़ सफ़ी, ज्योति सिंह, मोहम्मद नकीब, अनिल मिश्रा। इनके अतिरिक्त अनुपम से जुड़े लगभग दो सौ अधिक लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

