एक साथ एक मंच पर 11वर वधू का मना वर्षगांठ बना एक मिशाल – उद्धव
एक साथ एक मंच पर 11वर वधू का मना वर्षगांठ बना एक मिशाल – उद्धव
जे टी न्यूज, केसरिया/पू०च०: एक साथ एक मंच पर 11वर -वधू को शादी का सालगिरह मनाना अपने आप में मिशाल है ।यह बात आदर्श जन सेवा संस्थान केसरिया के अध्यक्ष उद्धव गोस्वामी ने बताया।सम्राट अशोक भवन के सभागार में सोमवार को आदर्श सामूहिक विवाहोत्सव की पहली वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर को यादगार बनाने को लेकर आदर्श जन सेवा संस्थान के द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। समारोह का उद्घाटन पटनदेवी पटना के महंत विजय शंकर गिरी, संस्थान के अध्यक्ष उद्धव गोस्वामी, सचिव रामकुमार गिरी सहित अन्य आगत अतिथियों ने किया। उद्घाटन के उपरांत विगत वर्ष आयोजित सामूहिक विवाहोत्सव में परिणित 11 जोड़े नवविवाहितों के शादी की पहली सालगिरह पर केक काटा गया। साथ हीं इन विवाहित जोड़े को गृहस्थी से जुड़े सामान भेंट किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरी ने कहा कि ऐसा आयोजन समाज के लिए एक मिशाल है। दहेजमुक्त सामूहिक विवाहोत्सव के बाद वर्षगांठ मनाना अच्छी पहल है। इससे समाज में दहेजमुक्त विवाह के प्रति जागरूकता जगेगी। वहीं समारोह की अध्यक्षता करते हुए आदर्श जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष उद्धव गोस्वामी ने कहा कि आज के दौर में समाज के अग्रणी लोगों को दहेजमुक्त विवाह के जागरूकता के लिए आगे आना चाहिए। ताकि समाज में एक बेहतर संदेश जाय।वहीं सचिव राम कुमार गिरि ने बताया कि यह संस्थान हमेशा समाज सेवा का कार्य करते रहा है और करते रहेगा।आगत अतिथियों को आयोजन समिति के द्वारा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।मंच संचालन दिवाकर गिरी ने किया। मौके पर सुरेश गिरी, मनोरंजन पांडेय, अगम कुमार, कामेश्वर प्रताप नारायण सिंह, दिलीप गिरी, रंजीत गिरी, शिवनाथ पासवान, अखिलेश गिरी, विजय गिरी, अरुण गिरी, विनोद कुमार गुप्ता, त्रिभुवन प्रसाद, मंटू सिंह, श्रीभगवान दूबे, रवि जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे।


