नीट परीक्षा-2025 में हरिहरपट्टी पंचायत के रिया ने मारी बाजी
नीट परीक्षा-2025 में हरिहरपट्टी पंचायत के रिया ने मारी बाजी
जे टी न्यूज, सुपौल: सुपौल ग्राम कुशहा, वार्ड-14 निवासी स्व देवनाथ यादव (शिक्षक) सत्यगामा देवी की सुपौत्री एवं प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार एवं पूनम कुमारी की पुत्री रिचा कुमारी 565 अंक (ऑल इ डिया रैंक-6656) प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। इनकी सफलता पर नाना-उपेन्द्र यादव (शिक्षक), नानी – मीना कुमारी, चाचा प्रवीण कुमार यादव (शिक्षक), मामा- गुंजन कुमार, गगन, एवं विभाषचंद्र यादव तथा संपूर्ण परिवार हर्षोल्लाषित् हैं। शिक्षक नेता-जगदेव साह, RSM के पूर्व प्रिसिपत – वी सी मिश्रा ने बताया कि बच्ची प्रारंभ से ही मेधावी रही है। समाजसेवी कुशहा निवासी जय कुमार यादव, राज कुमार यादव,अशोक कुमार, अरुण कुमार यादव सुरेन्द्र यादव, अंकित कुमार (पैक्स अध्यक्ष) सहित संपूर्ण ग्रामवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

