बाजितपुर पंचायत में बूथ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

बाजितपुर पंचायत में बूथ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखण्ड के अंतर्गत पुनास पंचायत एवं बाजितपुर पंचायत में बूथ स्तरीय कार्यक्रम जदयू समस्तीपुर प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव सिंह में अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में समस्तीपुर विधानसभा प्रभारी रीना चौधरी,प्रदेश महासचिव सह कार्यक्रम प्रभारी मेजर इकबाल हैदर खान मौजूद रहे। इस मौके पर पार्टी की पूर्व सांसद एवं समस्तीपुर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी अश्वमेघ देवी ने भी संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन कल्याणी योजनाओं से लाभान्वित व्यक्ति एवं परिवार की सूची बनाकर उन तक पहुँचे तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के योजनाओं का लाभ कितने व्यक्ति एवं परिवार तक पहुँच गया है उसकी सूची बनाकर उनसे मिले ओर कितने लोग तक पहुँचाने की जरूरत रह गई है ऐसे व्यक्ति और परिवार के सूची बनाकर उन्हें लाभ दिलाएँ तथा उनसे जनसंपर्क स्थापित करे।आगामी 2025 विधानसभा चुनाव के लिए गांव घर में जाकर लोगों के बीच जनसंपर्क में लग जाएं।आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐतिहासिक निर्णय सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धजनों दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओ को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपए पेंशन मिलेगी इससे 1करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी। वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा है उनके सम्मानजनक जीवन यापन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं। इसके लिए उन्हें बहुत आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर पुनास के पंचायत अध्यक्ष उदय शंकर सिंह बाजिदपुर के पंचायत अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह, दिनेश सिंह ,जिला प्रवक्ता अनस रिजवान ,तारिक रहमान बाबी, भोला सिंह, श्याम नंदन राय, बालेश्वर महतो, पवन कुमार सिंह,राजा कुमार, श्रवण कुमार सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, रोहित कुमार, गनौर राम, भोला पासवान ,रामदेव कापर, दिलीप कुमार, कौशल सिंह कुशवाहा,मुकेश कुमार, रंजीत कुमार फोजी, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button