गरीबों की हकमारी बर्दाश्त नहीं करगी बिहार की जनता – मनोज

प्रधानमंत्री आम जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं - दिलीप झा

गरीबों की हकमारी बर्दाश्त नहीं करगी बिहार की जनता – मनोज / प्रधानमंत्री आम जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं – दिलीप झा जे टी न्यूज, मधुबनी. आज भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) राजनगर अंचल कमिटी द्वारा जोरदार नारेबाजी के साथ सैकड़ों की संख्या में पहुंचे हाथ में लाल झंडा थामे आवाज बुलंद कर अंचल सह प्रखंड कार्यालय पर चिलचिलाती धूप में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर सभा में तब्दील हो गयी.सभा की अध्यक्षता विजय पासवान ने की।सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि बिहार के डबल इंजन की सरकार गरीबों के साथ मजाक कर रही है, गरीबों की हकमारी की जा रही है. उन्होंने चेतावनी लहजे में कहा कि गरीबों पर अन्याय और उनकी हकमारी बर्दाश्त नहीं की जा सकती, सीपीएम जन संघर्षों के बदौलत डबल इंजन सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगा. बिहार में प्रखंड से लेकर सूबे बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार, दलितों पर हमला, महिलाओं के उत्पीड़न नहीं सहेगा. बिहार की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है.अफसर बेलगाम हो चुके है. बिहार में न्याय पसंद लोगों का जीवन खतरे मे है. अपराधी का ताण्डव है, बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराधी फ़ल फ़ूल रहा है, बिहार को बदलने की जरूरत है। सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा ने कहा बिहार के डबल इंजन सरकार जनता से किए वादे पर अमल नहीं कर रहा है, प्रधानमंत्री मोदी जी मेहनतकश अवाम की पैसे को अपने चहेते अमीर दोस्तों के बीच मुफ्त में लूटा रहे हैं, दुसरी तरफ जनता के रुपए सरकारी खजाने को अपने चुनावी प्रचार पर खर्च किया जा रहा है और नीतीश कुमार टकटकी लगाए बैठे हैं, भाजपा नीतीश कुमार जी को अपने शिकंजे में जकड़ लिया है, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार समाजवादी का चादर ओढ़ फासिस्ट आरएसएस के गोद में खेल रहे हैं. और इस देश को कई वर्ष पिछे पहुंचा दिया, उन्होंने तीखा हमला करते हुए कहा देश में लोकतंत्र और संविधान खत्म करने का साजिश हो रहा है बिहार के जनता नीतीश कुमार को कभी माफ़ नहीं करेगा. बिहार के आम नागरिक काफी समझदार है और देश का राजनीतिक दिशा बदलने का कार्य करते आ रहें हैं,अब की बार मोदीजी के झांसेबाज झूठ का जुमला में नहीं फसने वाला है और इंडिया महागठबंधन बिहार में डबल इंजन सरकार को हटाने को संकल्पित है । सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद ने कहा कि हम जनता के हित में संघर्ष करते आ रहे हैं हमारा लड़ाई का अपना इतिहास रहा है,हम प्रशासन से मांग करते हैं कि रांटी में बसे सैकड़ों भूमिहीन परिवारों को 10 डिसमिल जमीन बसेरा 2 के तहत पर्चा दिया जाए, सड़क, विधुत, पेयजल, राशनकार्ड देने की गारंटी करे प्रशासन, उन्होंने बताया कि सभी लोग सीलिंग के तहत सरकार का जमीन पर 20 साल से बसें हुए हैं माननीय उच्च न्यायालय पटना भी बसें हुए गरीबों को जमीन देने की बात कही है, सीपीएम जबतक सभी गरीबों न्याय नहीं मिल जाता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। सीपीएम जिला कमिटि सदस्य और दलित शोषण मुक्ति मोर्चा के सचिव विजय पासवान ने कहा रांटी में बसे हुए भूमिहीन परिवारों को जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हमारा लड़ाई जारी रहेगी, उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को मधुबनी से पटना तक संघर्ष जारी रहेगा,पुरे बिहार में आज भी दलित महादलित तालाब के भिन्डा पर बसे हुए हैं,आज भी सबसे ज्यादा गरीबी दलितों के पास है। सभा को संबोधित करने वाले में सीपीएम उमेश राय, कैलाश पासवान, रितिक मिश्र, रेखा देवी,बीबी खातून, रीणा पासवान,खुशबू खातून, लक्ष्मी पासवान, लखिया देवी, संगीता देवी, परमेश्वरी देवी,मुनिद्र पासवान, रामविलास दास सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button