राजनीतिक दल अपने बीएलए छुटे हुए मतदाताओं का गणना प्रपत्र उपलब्ध करवाने में करे सहयोग–जिलाधिकारी
राजनीतिक दल अपने बीएलए छुटे हुए मतदाताओं का गणना प्रपत्र उपलब्ध करवाने में करे सहयोग–जिलाधिकारी
जे टी न्यूज, मधुबनी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष मे निर्वाचन सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत छुटे हुए मतदाताओं को लेकर पुनः जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए निर्वाचन सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर अबतक की प्रगति से संबंधित विस्तार से जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अबतक छुटे मतदाताओं की अद्यतन सूची उपलब्ध करवाते हुए अपील किया कि अपने बीएलओ के माध्यम से छुटे हुए मतदाताओं का गणना प्रपत्र जमा करवाने में सहयोग करे ताकि एक भी योग्य मतदाता का नाम वोटरलिस्ट में छुटे नहीं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान को सफल बनवाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है,ताकि निर्वाचन सूची की शुद्धता में अपेक्षित वृद्धि हो सके।जिलाधिकारी ने कहा कि मधुबनी जिले में गणना प्रपत्र वितरण,संग्रहण एवं अपलोडिंग का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है।सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ एवं बीएलओ सहायक के द्वारा मतदाताओं को प्रपत्र भरने में भी सहयोग भी किया जा रहा है और भरे हुए प्रपत्र का संग्रह भी तेजी से हो रहा है। अभी तक काफी संख्या में गणना फॉर्म का संग्रहण एवं अपलोडिंग के कार्य किया जा चुका है।

उक्त बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सदस्य उपस्थित थे।
🔹 हाउस टू हाउस सर्वेक्षण: 25 जून से 26 जुलाई 2025
🔹 ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 1 अगस्त 2025
🔹 दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि: 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025
🔹 अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 30 सितंबर 2025
Election Commission of India



