मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर सीईओ से मिलकर सौंपा ज्ञापन रिपोर्ट जल्द भेजने की किया मांग
मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर सीईओ से मिलकर सौंपा ज्ञापन रिपोर्ट जल्द भेजने की किया मांग

जे टी न्यूज, अलौली: देवघट्टा चौक के निकट दक्षिण भाग में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर अंचलाधिकारी को शिष्टमंडल द्वारा मांग पत्र सौंपा गया।
शिष्टमंडल में पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव, राजेश अमीन, पूर्व मुखिया शिवधारी ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के नेता रामचंद्र यादव, फरकिया मिशन के दिनेश शाह, देश बचाओ अभियान के लालमणि सदा आदि शामिल थे।
समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि अंचलाधिकारी हिमांशु कुमार को 1000 लोगों का हस्ताक्षरित आवेदन के साथ जमीन का विवरण, नजरी नक्शा एवं बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आदेशालोक में वित्त विभाग के आप्त सचिव मुरली प्रसाद सिंह द्वारा निर्गत आदेश प्रपत्र के आलोक में देवघट्टा चौक निकट अवस्थित खाता 341 342 का 62 बीघा सरकारी जमीन का प्रतिवेदन जिलाधिकारी को भेजने की मांग किया ।

सामाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु देवघट्टा चौक निकट अवस्थित सरकारी जमीन हर दृष्टिकोण से उत्कृष्ट एवं सर्व सुविधा संपन्न है। अलौली एवं कामाथन दो-दो रेलवे स्टेशन, ब्लॉक, थाना, हॉस्पिटल, बाजार, चहुंओर पक्की सड़क, ऊंचा समतल सुरक्षित स्थल है। प्रस्तावित फोर लेन रोड के बगल में है।
श्री यादव ने कहा कि अलौली प्रखंड सबसे पिछड़ा एवं महादलित क्षेत्र है। यदि मेडिकल कॉलेज का निर्माण अलौली में होता है तो फरकिया का सर्वांगीण विकास होगा। तथा पूरे जिला सहित दरभंगा समस्तीपुर बेगूसराय खगड़िया मुंगेर सहरसा मधेपुरा सुपौल जिला के लोग लाभान्वित होंगे। चुंकी सभी जिला का मध्य केंद्र अलौली है।
श्री यादव ने 3 अगस्त 2025 को श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय के सभागार में 3:00 बजे आहूत बैठक में जनप्रतिनिधि समाज सेवी सर्व दलीय संगठनों के प्रतिनिधियों से अधिक संख्या में भाग लेने का अपील किया।


