राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने जिला सचिव सह कल्याणपुर प्रभारी पद पर मनोनीत किया। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रदेश प्रभारी पंडित अंशु झा के के द्वारा में संगठन विस्तार कार्यक्रम के तहत आज जितवारिया निवासी रंजीत कुमार झा को जिला सचिव सह कल्याणपुर प्रभारी पद पर मनोनीत किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर रंजीत कुमार झा स्वेक्षा भाव से संकल्प लिया, और श्री भगवान परशुराम जी को साक्षी मानकर संकल्प लेता हूं कहा मैं अपने स्वयं की स्वेच्छा निष्ठा पूर्वक समाज हित के लिए कार्य करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए तन मन धन से तैयार हूं। इस कार्यक्रम के मौके पर जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, प्रवक्ता पंडित राकेश झा, पंडित देव कांत झा के अलावे समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के मौके पर प्रवक्ता राकेश झा और पंडित देव कांत झा ने आपने सम्बोधन में कहा रंजीत कुमार झा कुशल क्रियाकलाप से संगठन को अधिक तीव्र गति व शक्ति मिलेगी। समस्तीपुर के समस्त ब्राह्मण समाज को संगठित कर संपूर्ण जिला को हितार्थ कर्तव्य का निर्वहन करेंगे ऐसी अपेक्षा ही नहीं पूर्ण विश्वास है। वहीँ कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों ने जय जय परशुराम का उद्घोष भी किया।