*तीन वर्षीय मासूम बच्चें की हुई ट्रैक्टर से कुचल कर मौत। रमेश शंकर झा के साथ उमेश चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।*
रमेश शंकर झा के साथ उमेश चौधरी की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर/खानपुर:- जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा गांव निवासी राधा रमण झा की तीन वर्षीय परपोते ऋषभ कुमार को मिट्टी लद्दे ट्रैक्टर से अनियंत्रित तरीक़े से ट्रैक्टर चला रहे चालक से कुचला जाने के कारण घटनास्थल पर ही हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को साढ़े तीन बजे में मृतक ऋषभ जब अपने दरवाजे के सामने सड़क किनारे अपने परबाबा के साथ था। बिना निबंधन संख्या की मिट्टी लद्दे टैक्ट्रर जिसके चालक द्वारा तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुऐ ठोकर मार दिया, जो गम्भीर रूप से जख्मी हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीँ ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को घटना को अंजाम देते हुए मौकाएवारदात से फरार हो गया। वहीँ मृतक के परबाबा ने घटनास्थल पर बताया की गांव के ही ट्रैक्टर चालक रमण कुमार झा पिता अर्जुन झा मेरे परपोते को धक्का मारकर कुचल दिया है। जिसके कारण उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की छानवीन करते हुऐ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।इस घटना को लेकर थाने में आवेदन जिया गया है।