मधुबनी जिले के लिए दो केंद्रीय विद्यालय की प्रस्तावना स्वागत योग्य

मधुबनी जिले के लिए दो केंद्रीय विद्यालय की प्रस्तावना स्वागत योग्यजे टी न्यूज, मधुबनी : मधुबनी जिले में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर जिला प्रशासन की नवीनतम प्रस्तावना का अखिल भारतीय मिथिला पार्टी ने स्वागत किया है। इस संदर्भ में पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज झा ने कहा है कि यह गंभीर पहल जिला प्रशासन के दूरगामी सोच को दर्शाता है। जिसके तहत मधुबनी सदर अनुमंडल के लिए अतिरिक्त केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु प्रस्ताव पूर्व में ही भेजा जा चुका है। जबकि झंझारपुर अनुमंडल के लिए एक नए केंद्रीय विद्यालय का प्रस्ताव तैयार सरकार के संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है।

पार्टी महासचिव मनोज झा ने कहा है कि मधुबनी व इसके आसपास के इलाके में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना की मांग नई नहीं है। वहीं झंझारपुर में इसकी स्थापना को लेकर सरकार के स्थानीय स्थापित नेताओं ने जिला वासियों को गुमराह करने का काम किया है। उक्त विंदु पर जिलाधिकारी द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण प्रशंसनीय है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि यह दोनों प्रस्ताव एक-दूसरे के विकल्प के रूप में नहीं हैं, बल्कि जिले की आवश्यकता के अनुरूप दोनों अनुमंडलों के लिए अलग-अलग भेजे गए हैं।

Related Articles

Back to top button