“20 अगस्त आख़िरी तारीख़ के.एन.डिग्री कॉलेज बखरी-कुर्साकांटा में नामांकन का गोल्डन चांस, समर्थ पोर्टल पर तुरंत करें आवेदन”

“20 अगस्त आख़िरी तारीख़ के.एन.डिग्री कॉलेज बखरी-कुर्साकांटा में नामांकन का गोल्डन चांस, समर्थ पोर्टल पर तुरंत करें आवेदन”

जे टी न्यूज, पूर्णिया/कुर्साकांटा:
पूर्णिया विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक (CBCS) सत्र 2025–2029 के लिए नामांकन की अंतिम डेडलाइन 20 अगस्त तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय अध्यक्ष, छात्र कल्याण द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, समर्थ पोर्टल को छात्र हित में दो दिन और खोला गया है, ताकि जो अभ्यर्थी अब तक नामांकन नहीं कर पाए थे, वे अंतिम मौका पा सकें।

के.एन.डिग्री कॉलेज बखरी–कुर्साकांटा के लिए यह खबर खास मायने रखती है, क्योंकि यहां विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के कई विषयों में सीटें खाली हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. त्रिलोक नाथ झा ने छात्रों से साफ अपील की है कि —

“यह आख़िरी अवसर है, इसलिए कोई भी छात्र लापरवाही न करे और समय रहते ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर ले।”

*🔹 किन छात्रों के लिए खुला है यह मौका?*

1️⃣ नए अभ्यर्थी – जिन्होंने अब तक फॉर्म ही नहीं भरा।
2️⃣ त्रुटिपूर्ण आवेदन वाले छात्र – रजिस्टर्ड ईमेल, लॉगिन आईडी व पासवर्ड से सुधार संभव।
3️⃣ चयनित होकर भी नामांकन नहीं लेने वाले छात्र – कॉलेज बदलने का ऑप्शन, लेकिन आवेदन अपडेट ज़रूरी।
4️⃣ सूची में नाम न आने वाले छात्र – विश्वविद्यालय वेबसाइट पर रिक्त सीटें देखकर विषय/कॉलेज बदल सकते हैं।

🔹 डिजिटल सुविधा :

समर्थ पोर्टल पर पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। छात्र कहीं से भी — मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप से — पंजीकरण या अपडेट कर सकते हैं। कॉलेज कैंपस आने की आवश्यकता नहीं है।

*🔹 अलर्ट :*

विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि 20 अगस्त के बाद पोर्टल पूरी तरह बंद हो जाएगा। इसके बाद नामांकन का कोई भी मौका उपलब्ध नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button