जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों को त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश

जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों को त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश

जे टी न्यूज मधुबनी.
जिलाधिकारी आनंद शर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रो से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया ।
गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं. इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार,22अगस्त 2025 को कुल 68 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले। जिसमे 20 ऑफलाइन एवं 48 ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्राप्त हुआ।

प्रखंड राजनगर ग्रामपोस्ट कोइलख दुर्गादत ठाकुर के द्वारा कल्याणी देवी के नाम से आया हुआ पीएम आवास के संबंध में आवेदन पत्र दिया गया।

राधेश्याम सिंह ग्राम खड़कबनी थाना बाबूबरही टोल खानूआ निवासी ने पड़ोसी रामलखन महतो के द्वारा रास्ता अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर आवेदन दिया।

सुशीला कुमारी ग्राम पंचायत राज सीबीपट्टी वार्ड नंबर-03 केंद्र संख्या 206 पर अनुसूचित बहुल वर्ग से सेविका पद पर नियोजन करने से संबंधित आवेदन दिया।

सेवा निवृत स्नातक विज्ञान शिक्षक उच्च मध्य विद्यालय झंझारपुर पश्चिम प्रखंड झंझारपुर के विनय कुमार ने वेतन निर्धारण एवं सेवांत लाभ दिलवाने से संबंधित आवेदन दिया।

अमित कुमार ने पंचायत दहीवत माधोपुर पश्चिमी ग्राम दरहपुरा वार्ड नंबर 02 में Bpro पंडौल के द्वारा नल जल कार्य में अनियमितता बरतने के लेकर शिकायत किया।

ग्राम जटही पोस्ट परसाही थाना खुटौना जिला मधुबनी के गंगा प्रसाद यादव ने शिकायत किया कि निजी जमीन में पहले से रास्ता होने के बावजूद उस जमीन पर घर बना कर रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े संबंधित पदाधिकारियों को जन शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।-उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार एवं सभी संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे।

Related Articles

Back to top button