भाजपा का असली चेहरा – झूठ का गोदाम, लोकतंत्र का सौदागर
भाजपा का असली चेहरा – झूठ का गोदाम, लोकतंत्र का सौदागर 
जे टी न्यूज, कोढ़ा/कटिहार:
“वोट अधिकार यात्रा” के सातवें दिन कोढ़ा (कटिहार) में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और राजद नेता सोहैब साहब ने भाजपा की राजनीति को जनता के सामने बेनक़ाब करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब बिहार की धरती भाजपा के झूठ और फरेब से पूरी तरह से मुक्त होगी।
इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी चुनाव लड़ने नहीं आती, बल्कि लोकतंत्र की जेब काटने आती है। उन्होंने कहा—
“भाजपा के नेता मंच पर खड़े होकर किसानों के लिए आँसू बहाते हैं, लेकिन संसद में पहुँचते ही उनकी आँखों के आँसू सूख जाते हैं और सिर्फ़ कारपोरेट के चेकबुक दिखाई देने लगते हैं। ये वही लोग हैं जो युवाओं को रोजगार का सपना दिखाते हैं और फिर परीक्षा पेपर लीक का कारोबार चला कर उनकी पूरी ज़िंदगी अंधेरे में धकेल देते हैं। भाजपा अब ‘जनता की पार्टी’ नहीं, बल्कि ‘जुमले की कंपनी’ है, जिसके सीईओ नरेंद्र मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर अमित शाह और बाकी मुख्यमंत्री उनके फ़्रैंचाइज़ी पार्टनर हैं।”
प्रतापगढ़ी ने व्यंग्य कसते हुए कहा—
“भाजपा के नेता वोट मांगने आते हैं तो गंगा जल हाथ में लेकर शपथ लेते हैं, लेकिन सत्ता में जाते ही गंगा को नाला बना देते हैं। ये लोग किसानों की क़सम खाकर चुनाव जीतते हैं और फिर किसानों की ज़मीन को उद्योगपतियों के हवाले कर देते हैं। इनकी राजनीति मंदिर की घंटी से शुरू होती है और लोकतंत्र की बोली पर खत्म होती है।”
सोहैब साहब ने भाजपा पर और तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब भाजपा लोकतंत्र को एक ऑक्शन हाउस में बदल चुकी है। उन्होंने कहा—
“इनका नया नारा है ‘जो बिकेगा वही टिकेगा’। भाजपा विधायक खरीदने की कंपनी बन चुकी है। सुबह जनता को नैतिकता का उपदेश देती है और शाम होते ही होटल के कमरों में बोली लगाकर सरकार बना लेती है। चुनाव आयोग इनके लिए बस एक सीटी बजाने वाला रेफ़री है, और जनता का वोट इनके लिए डिस्काउंट सेल का कूपन।”
सोहैब ने तंज़ कसते हुए कहा—
“भाजपा वाले कहते हैं कि वे देशभक्त हैं। लेकिन असली देशभक्ति क्या यह है कि किसानों को MSP से वंचित कर दो? युवाओं को बेरोज़गार बना दो? लाखों लोगों की मेहनत को ‘पेपर लीक’ के नाम पर लूट लो? असली बात यह है कि भाजपा देशभक्त नहीं, बल्कि सत्ता-भक्त है। इनका धर्म सिर्फ़ कुर्सी है, और इनका ईश्वर सिर्फ़ सत्ता।”
दोनों नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता अब भाजपा के झूठे वादों में नहीं आने वाली है। जनता अब समझ चुकी है कि भाजपा का हर भाषण सिर्फ़ एक स्क्रिप्ट है—कैमरे के सामने आंसू और कैमरे के पीछे साजिश। आने वाले चुनावों में भाजपा को जनता सबक सिखाएगी और लोकतंत्र को बचाएगी।
अभय दुबे (AICC मीडिया प्रभारी, बिहार) और राजेश राठौर (कांग्रेस मीडिया चेयरमैन) भी इस प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।

