अवध बनिया संघ के क्षेत्रीय इकाई 

अवध बनिया संघ के क्षेत्रीय इकाई  जे टी न्यूज, दलसिंहसराय : प्रखंड अंतर्गत ग्राम बंबैया हरलाल निवासी क्षेत्र के प्रसिद्ध गणित शिक्षक सुरेश कुमार के आवास पर अवधबनिया संघ की बैठक आहूत की गई । आयोजित बैठक में अवधबनिया जाति के क्षेत्रीय इकाई -1 का गठन किया गया । जिसमें ग्रामीण योगेंद्र महतो को अध्यक्ष, सकड़ा निवासी दुलारचंद महतो को उपाध्यक्ष, कोरमा निवासी मिथिलेश कुमार को सचिव, मुस्तफापुर निवासी संजीत कुमार को संयुक्त सचिव एवं गोविन्दपुर निवासी डॉo रामउद्गार महतो को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया । बैठक की अध्यक्षता अवधबनिया संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो ने किया । बैठक में सत्यनारायण महतो, सेवानिवृत्त लोकप्रिय शिक्षक महावीर महतो, रामसेवक महतो, संजीव कुमार उर्फ कमान जी, रंजीत महतो ,महेन्द्र महतो, राम पुकार महतो एवं वैद्यनाथ महतो आदि ने भाग लिया । कमिटि गठनोपरांत अवधबनिया संघ की ओर से बिहार सरकार अति पिछड़ा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रोफेसर नवीन कुमार आर्य एवं केदारनाथ भंडारी व अमित कुमार आदि सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । शिक्षक सुरेश कुमार ने कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए सरकार के प्रति आभार प्रकट किया एवं अवधबनिया संघ की ओर से निबंधन कार्य कराने का विश्वास दिलाया । शिक्षक धीरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अत्यंत पिछड़ी जाति की श्रेणी में आने से समाज को आगे बढ़ने में कामयाबी मिली है । अध्यक्ष की घोषणा ” संघे शक्ति कलियुगे” के साथ बैठक सम्पन्न हुई ।

Related Articles

Back to top button