33 गायों से भरा ट्रक सहित ड्राइवर व खलासी गिरफ्तार पुलिस चलाई सघन जांच अभियान

33 गायों से भरा ट्रक सहित ड्राइवर व खलासी गिरफ्तार

पुलिस चलाई सघन जांच अभियान

जे टी न्यूज़/एन बाबा की रिपोर्ट

करगहर(रोहतास)वरीय अधिकारियों के निर्देश पर करगहर थाना इस समय अपनी पुलिसिया कारावायी तीव्र कर दी है। बालू माफिया शराब माफिया एवं अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले को क्षेत्र के कोने कोने मे पुलिस तलाश रही है। जहां भी मिले संदिग्ध लोग पुलिस ठिकाने लगा रही है। कभी जांच अभियान तो कभी सधन छापामारी वही वरिय अधिकारियों के निर्देश पर करगहर सासाराम चौसा पथ थाना गेट के ठीक सामने रात्रि 9 बजकर 25 मीनट पर पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में पुलिस भी अपनी लंबी हाथ पांव 3 घंटा पहले ही पसार चुकी थी फिराक में थी जैसे ही 33 गायों से भरा ट्रक थाना गेट के सामने पहुंचा पुलिस रेड कर दी। इसके बाद बाजार में लोगों की भीड़ लग गई।

एस आई अभिषेक कुमार ने ट्रक को विधिवत जांच किया। जिसमें पाया गया की 33 गायों का मुंह बंद करके व्यापारियों द्वारा ठुस-ठुस कर भरा गया है। जिसे कोलकाता फार्म हाउस में भेजने कि पुरी तैयारी थी। गौ तस्करों की मंसुबा पर पानी फेरते हुए करगहर पुलिस द्वारा 33 गाय को सुरक्षित बचा लिया गया। वही करगहर पुलिस कप्तान के एन पांडेय के निर्देश में जब ट्रक का ट्रिपाल खोलकर पूरी अच्छे तरीके से देखा गया तो ट्रक मे ठुस ठुस कर गायों का मुंह बांध कर रखा गया था। उसी रात ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त किया गया। साथ ही सभी गायो को पुलिस अभिरक्षा में सासाराम सरकारी गौशाला में सुपुर्द किया गया। अनुसंधानकर्ता के द्वारा सासाराम जाने की दौरान रास्ते में ही सहुआर पेट्रोल पंप के पास से भी पांच अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी कि गई।

जो पुलिस को पैसे की प्रलोभन देकर गायों से भरा ट्रक छुड़ाने का प्रयास कर रहे थे। गौ तस्कर की बातें पुलिस कप्तान ने एक भी नहीं सुनी और उन्हें भी हिरासत में ले लिया। वहीं सड़क पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया की ऐसे थानाध्यक्ष की जज्बे को हम सभी सलाम करते हैं। जो कि कुछ ही दिन आए हुए हुआ इन्होंने अपनी मुस्तादी से ड्यूटी के दौरान दो ट्रक से करीब करीब 70 80 गायों का जान बचा लिया। करगहर पुलिस कप्तान के एन पांडेय ने बताया कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ क्षेत्र के लोगों को अमन चैन व शांति के लिए काम करूंगा। ड्यूटी में कहीं भी और कभी भी लापरवाही नहीं होगी। अपराधी चाहे कितना हूं शातिर क्यों ना हो मेरी नजरों से बचना नामुमकिन है।

Related Articles

Back to top button