समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे केंद्रीय स्क्रैप गोदाम में भीषण आग

आरके राय

समस्तीपुर ::-समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे मंडल मुख्यालय स्थित केंद्रीय स्क्रैप गोदाम में आज 12:00 बजे के लगभग रात में लगी भीषण अग्नि 3:30 बजे तक आग पर काबू पाने में रेल प्रशासन विफल रहे .घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मंडल रेल प्रबंधक समिति रेल के वरिष्ठ अधिकारी का नाम पहुंच पर पहुंचे परंतु आग पर काबू पाने के लिए मुर्गी की तरह छटपटा रहे. आश्चर्यजनक बात यह है कि समस्तीपुर मुख्यालय में रेलवे का एक भी अग्निशामक नहीं रहने के कारण दूदू का जलता रहा जिला प्रशासन की ओर से काफी देर के बाद अग्निशामक केंद्र केंद्र की टीम पहुंची परंतु रेलवे का अग्निशामक यंत्र की रहते हुए भी काम नहीं आया. पिछले 2 वर्षों में रेल के बड़े-बड़े अधिकारी दिल्ली से समस्तीपुर का दौरा किया कई रेल के महाप्रबंधक वी समस्तीपुर आए. परंतु समस्तीपुर मंडल मुख्यालय में एक भी अग्निशामक गाड़ी की व्यवस्था नहीं कर पाए और ना ही केंद्रीय भंडारण में पे कोई आग पर काबू पाने की लिए कोई यंत्र का व्यवस्था की गई थी. इससे या लगता है कि इतनी बड़ी संस्था में अलवर पानी आग पर काबू पाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया जाना भी रेल प्रशासनिक विफलता का परिणाम है. लगता है ऐसा कि कहीं ना कहीं इस अग्निकांड में किसी बड़े अधिकारी या रेलवे के केंद्रीय मंत्रालय के किसी साजिश का परिणाम तो नहीं. इस बहाने किसी प्राइवेट कंपनी को सौंपने का योजना तो नहीं. करीबन 4 घंटों तक आग पर बिहार सरकार के अग्निशामक केंद्र काबू करने के लिए खानापूर्ति करते रहे. समस्तीपुर जिला प्रशासन के कोई भी वरिष्ठ पदाधिकारी इतनी बड़ी घटना पर नहीं पहुंचना भी जिला प्रशासन का विफलता का परिणाम है जब एक पत्रकार ने जिला प्रशासन को मोबाइल और टेलीफोन पर सूचना दी तो खाना पूरी करने के लिए एक होमगार्ड से भरा जिप्सी पहुंची एक डिप्टी कलेक्टर को घटनास्थल पर कई घंटों के बाद देखा गया. अगर जिला प्रशासन लेट हूी सही अग्निशामक केंद्र की गाड़ी पहुंची परंतु आग पर काबू पाना मुश्किल सा हो गया है.

Related Articles

Back to top button