बी.एम.ए. कॉलेज, बहेड़ी में आईसीटी लैब का शुभारंभ
कुलपति और विधायक ने साझा किया शिक्षा के विकास का विज़न
बी.एम.ए. कॉलेज, बहेड़ी में आईसीटी लैब का शुभारंभ
कुलपति और विधायक ने साझा किया शिक्षा के विकास का विज़

जे टी न्यूज, दरभंगा/बहेड़ी :
बी.एम.ए. कॉलेज, बहेड़ी में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) लैब का भव्य उद्घाटन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) संजय कुमार चौधरी के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री विनय कुमार चौधरी की भी गरिमामय उपस्थिति रही। महाविद्यालय परिवार द्वारा दोनों विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक मैथिल पाग-चादर और पुष्पगुच्छ से अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति महोदय ने कहा कि आज का युग सूचना प्रौद्योगिकी का युग है, और विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान से लैस करना समय की माँग है। उन्होंने कहा कि बी.एम.ए. कॉलेज में आईसीटी लैब की स्थापना शिक्षा को डिजिटल और व्यवहारिक स्वरूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉक्टर) कुशेश्वर यादव ने कुलपति महोदय एवं विधायक श्री विनय कुमार चौधरी का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि – “आईसीटी लैब की स्थापना से हमारे छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से सीधा संपर्क मिलेगा। यह लैब न केवल शिक्षण-प्रक्रिया को सशक्त बनाएगी, बल्कि विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया में प्रतिस्पर्धी बनने का अवसर भी देगी। आगे उन्होंने ने बताया कि इस महाविद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों तक उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पहुँचाना है, ताकि वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। आज हम इस संस्थान को स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी और ई-लर्निंग सुविधाओं से भी सुसज्जित करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। कुलपति महोदय के सहयोग और मार्गदर्शन तथा स्थानीय विधायक के प्रयास से महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर वाणिज्य (कॉमर्स) विषय की पढ़ाई आरंभ की गई है। इसके साथ ही हिंदी विषय में स्नातकोत्तर (पी.जी.) पाठ्यक्रम का भी शुरूआत हो चुका है, जो इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। प्रोफेसर यादव ने जोर देकर कहा कि अब विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा।

इस अवसर पर विधायक श्री विनय कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षा समाज की प्रगति की आधारशिला है। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा ताकि बी.एम.ए. कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श संस्थान बन सके।
समापन अवसर पर प्रधानाचार्य प्रोफेसर यादव ने पुनः आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु महाविद्यालय में नई शैक्षिक, तकनीकी एवं सांस्कृतिक सुविधाएँ निरंतर बढ़ाई जाएँगी, जिससे बी.एम.ए. कॉलेज बहेड़ी क्षेत्र का अग्रणी शिक्षण केंद्र बन सकेगा। मंच संचालन डॉ. विजय प्रताप सिंह के द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन बी-एड. विभागाध्यक्ष श्री सुजीत कुमार द्विवेदी के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों में डॉ. नरेश कुमार, डॉ. अभिमन्यु कुमार राय, डॉ. पृथ्वी पासवान, डॉ. सज्जन साह, डॉ. मनोरमा कुमारी, डॉ. रविंद्र कुमार चौधरी, डॉ. महेश प्रसाद यादव, डॉ. मनोज साह, डॉ. सुधांशु कुमार झा, डॉ. संजीत कुमार राम, डॉ. जे. ई. तिरकी, डॉ. राकेश रौशन, डॉ. अरविंद कुमार, श्री मृत्युंजय मंडल के साथ शिक्षकेत्तर कर्मचारी में श्री नवीन शंकर सिंह, श्री मनोज कुमार चौधरी, श्री मायानंदन सिंह, श्री कृष्ण कुमार चौधरी, श्री सुजीत कुमार सिंह, श्री कपिलदेव मंडल, इम्तियाज अहमद, श्री दीपक कुमार, श्री बसंत राय, श्री सेठ पोद्दार, श्री विनोद कुमार तथा छात्र-छात्राएँ और स्थानीय बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गरिमापूर्ण वातावरण में किया गया।



