*17वीं लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारियां पूरी:- दिवेश सेहरा, पत्रकार ने प्रशन पूछा एसपी हुए आग बबूला।*
आर एस झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- समस्तीपुर जिला के जिला अधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिवेश सेहरा ने आज समस्तीपुर समाहरणालय के सभा कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्तीपुर जिले में 2 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 22 उजियारपुर लोकसभा एवं 23 समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चतुर्थ चरण में निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारि कर ली गई है। श्री सेहरा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 22 उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र की संख्या 1600 है, और मतदाताओं की संख्या 1612328 है। जबकि पुरुष मतदाता की संख्या 860976 एंव महिलाओं मतदाता की संख्या 751293 है, अन्य मतदाता की संख्या59 है। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र मे कुल संख्या 1700 है, कुल मतदाता 16797030मे से पुरुष मतदाता की संख्या 891742 है, महिला मतदाता की संख्या 787524 और अन्य मतदाता की संख्या 34है। दोनों लोकसभा क्षेत्र में कूल 2801 मतदान केंद्रों की संख्या है। वहीँ गस्ती दंडाधिकारी की संख्या 883 है, सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में 242 है और माइक्रोआबजवर 495 बनाए गए हैं। जबकि पर्दा नशी मतदाताओं की पहचान के लिए 819 कर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि दोनों लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक विधानसभा में एक-एक महिला मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसे अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श मतदान केंद्र के रूप में बनाये किए गए। उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल को प्रातः 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक मतदान होना निर्धारित किया गया है। जिला वासियों से जिलाधिकारी ने अपील किया है कि मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से समस्तीपुर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जो की दिनांक 27 अप्रैल के प्रातः- 06 बजे से दिनांक 30 तारीख के प्रातः 6:00 बजे तक कार्यरत रहेगा। उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष के द्वारा मतदान के दिन मतदान केंद्र पर यह प्रक्रिया लगातार पैनी नजर रखा जाएगा। अगर कोई समस्या या घटना घटती है उसे त्वरित करवाई करने के लिए आम नागरिक एवं मतदान कर्मियों के शिकायत का निवारण त्वरित की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शांति पूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कुल 36 टेलीफोन नंबर जारी किया है। विधानसभा एवं मतदान केंद्र पर नियंत्रण रखने के लिए आम नागरिकों को समर्पित टेलीफोन नंबर *22.उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र इस प्रकार है:- 134. उजियारपुर:- ०१ से ७५ तक- 06274227250, ७६ से १५० तक- 06274227253, १५१ से २२५ तक- 06274227254, २२६ से २९५ तक- 06274227255 । 135. मोरवा:- ०१ से ९० तक- 06274227256, ९१ से १८० तक- 06274227257, १८१ से २५९ तक- 06274227258 । 136. सरायरंजन:- ०१ से ७० तक- 06274227259, ७१ से १४० तक- 06274227260, १४१ से २१० तक- 06274227274, २११ से २६९ तक- 06274227275 । 137. मोहिउद्दीन नगर:- ०१ से ६५ तक- 06274227276, ६६ से १३० तक- 06274227277, १३१ से १९५ तक- 06274227278, १८६ से २५५ तक- 06274227279, 138. विभूतिपुर:- ०१ से ८५ तक- 06274227280, ८६ से १७० तक- 06274227281, १७१ से २५२ तक- 06274227282 । *23 समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र:-* 131. *कल्याणपुर:- ०१ से ६५ तक- 06274227262, ६६ से १३० तक- 06274227264, १३१ से १९५ तक 06274227265, १९६ से २६० तक- 06274227266, २६१ से ३१८ तक- 06274227267 । 132. वारिसनगर:- ०१ से ७५ तक- 06274227268, ७६ से १५० तक- 06274227269, १५१ से २२५ तक- 06274227270, २२६ से ३०१ तक- 06274227271, 133. समस्तीपुर:- ०१ से ७० तक- 06274227283, ७१ से १४० तक- 06274227284, १४१ से २१० तक- 06274227285, २११ से २६९ तक- 06274227286, 139. रोसड़ा:- ०१ से ६५ तक- 06274227287, ६६ से १३० तक- 06274227288, १३१ से १९५ तक- 06274227289, १९६ से २६० तक- 06274227272, १६१ से ३१८ तक- 06274227273 ।*
वहीँ जिलाधिकारी दिवस सेहरा और आरक्षीअधीक्षक हरप्रीत कौर ने संयुक्त रूप से शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध तैयार है। वहीँ आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कुल 55 है। जिसमे 46 मामले पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरक्षीअधीक्षक ने दावा किया है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से कुल 108 पर सीसी ए-03 है। जिसका प्रस्ताव 108 व्यक्तियों पर भेजी गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जिसमें से कुल 43 व्यक्तियों को जिला बदर, तथा 28 व्यक्तियों को थाना बदर, किए जाने की चर्चा की है, साथ ही उन्होंने कहा कि सीसप्र-12का प्रस्ताव में कुल 4 व्यक्तियों के विरुद्ध नोटिस भेजी गई है। इस बीच पत्रकारों ने जब आरक्षीअधीक्षक से जानना चाहा की एसपी से कि इन 43 व्यक्तियों में कौन-कौन व्यक्ति हैं। इसका पूरा विवरण पत्रकार जानना चाह रहे हैं। इतना सुनते ही आरक्षीअधीक्षक आपे से बाहर हो गई। ना केवल चुनाव आयोग को ही धोखा दिया जा रहा है, बल्कि आम जनता को भी भरमाने की प्रयास जिला कप्तान द्वारा किए जाने की बात है। जबकि आचार संहिता उल्लंघन के बारे में भी विस्तृत जानकारी देने में जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिग्भ्रमित करते नजर आए। आरक्षीअधीक्षक ने शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव के लिए सीपीएमएफ के 22 कंपनी, बीएमपी के 27 कंपनी, बिहार पुलिस के 4553 सिपाहियों तथा होमगार्ड के 2836 जवान के साथ कुल 2183 पुलिस पदाधिकारी को तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के घोषणा के बाद जिले में कुल 18 गैर लाइसेंसी हथियार 25 गोली और तीन जिंदा बम विभिन्न थानों से बरामद किए गए हैं।