गाँव के दर्द का निवारण ही हैम्योपैथिक मुफ्त चिकित्सा शिविर मकसद – डाॅ.कम
गाँव के दर्द का निवारण ही हैम्योपैथिक मुफ्त चिकित्सा शिविर मकसद - डाॅ.कम

जे टी न्यूज, पटना: अतरी प्रखण्ड के बथानी गाँव में आगामी 7 दिसम्बर को मुफ्त हैम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन आजाद बेलफेयर सेन्टर के तत्वावधान में आयोजित किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए आजाद बेलफेयर सेन्टर के संस्थापक सचिव डाॅ. के. के. कमर ने कहा कि नि:शुल्क होम्योपैथी स्वास्थ्य जांच शिविर का मकसद सिर्फ इलाज ही नहीं, बल्कि गाँव में स्वास्थ्य जागरूकता का माहौल पैदा करना है। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद गाँव के दर्द का निवारण करना है। साथ ही मुफ्त हैम्योपैथिक चिकित्सा के प्रति लोगों को जागृत करना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि इस शिविर बुनियादी चिकित्सा से लोगों को जोड़ना है। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय मुफ्त हैम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन फैजन – ए – रजा परिसर में सुबह 11 बजे से 02 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर नि:शुल्क दवा भी वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्दी – खांसी, एलर्जी, पाचन विकार, जोड़ो का दर्द, त्वचा और बच्चों की समस्याएं शामिल रहेगी।
